हाइलाइट्स
- उर्स-ए-रजवी पर 18-20 अगस्त तक रूट डायवर्जन
- बरेली पुराना रोडवेज बस स्टैंड रहेगा बंद
- भारी वाहनों की एंट्री पर तीन दिन रोक
Bareilly Route Diversion: रेली में 18 अगस्त से तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी (Urs-e-Razvi 2025) की शुरुआत हो रही है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले जायरीन (Zaireen) को देखते हुए यातायात पुलिस ने तीन दिन का रूट डायवर्जन (Bareilly Traffic Diversion) लागू कर दिया है। यह ट्रैफिक व्यवस्था 18 से 20 अगस्त तक प्रभावी रहेगी।
इस दौरान पुराना रोडवेज बस स्टैंड (Old Roadways Bus Stand Bareilly) पूरी तरह बंद रहेगा और सभी रोडवेज बसों का संचालन सेटेलाइट बस स्टैंड (Satellite Bus Stand Bareilly) से किया जाएगा।
भारी वाहनों पर पाबंदी, ये रहेंगे बंद मार्ग
एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि उर्स-ए-रजवी (Urs Bareilly 2025) में सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी।
झुमका तिराहा, परसाखेड़ा रोड नंबर-1, 2, 3, 4
विलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास
लालपुर गांव कट, नवदिया झादा
इनवर्टिस तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर गेट, बुखारा मोड़
रामगंगा तिराहा
इन सभी मार्गों पर 18 से 20 अगस्त तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत से आने वाले वाहन
बरेली आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा, परसाखेड़ा और औद्योगिक क्षेत्र के रास्ते से आ सकेंगे।
लखनऊ जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास, फरीदपुर होकर निकलेंगे।
बदायूं जाने वाले वाहन झुमका तिराहा, विलवा, फतेहगंज पूर्वी और नवादा मोड़ से आगे जा सकेंगे।
रोडवेज बसों का संचालन सेटेलाइट स्टैंड से
बरेली रोडवेज बस स्टैंड (Bareilly Roadways Bus Stand) को 18 से 20 अगस्त तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा। सभी रोडवेज बसें (UP Roadways Buses) केवल सेटेलाइट बस स्टैंड से संचालित होंगी।
दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत की ओर से आने वाली बसें बड़ा बाईपास और इनवर्टिस तिराहे से होकर सेटेलाइट स्टैंड पहुंचेंगी।
बदायूं से आने वाली बसें देवचरा, दातागंज और फतेहगंज से फरीदपुर होते हुए सेटेलाइट स्टैंड आएंगी।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
19 अगस्त को जायरीन की भारी भीड़ देखते हुए सुबह 8 बजे से छोटे वाहनों (चार पहिया, ऑटो, ई-रिक्शा) पर कई मार्गों पर रोक रहेगी।
बंद मार्ग
इसाइयों की पुलिया, गांधी उद्यान, चौकी चौराहा
चौपुला चौराहा, मिनी बाईपास
इज्जतनगर तिराहा, कुदेशिया अंडरपास
श्यामगंज चौराहा, पटेल चौक, नावल्टी चौराहा, कुतुबखाना
इस्लामियां, किला क्रॉसिंग, कोहाड़ापीर
वैकल्पिक मार्ग
गांधी उद्यान → अक्षर विहार तिराहा → सर्किट हाउस → कचहरी तिराहा → जंक्शन तिराहा
शाहजहांपुर रोड व पीलीभीत रोड से आने वाले वाहन सेटेलाइट → बीसलपुर तिराहा → सुरेश शर्मा नगर → डीडी पुरम → स्टेडियम तक जा सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
जायरीन की सुविधा के लिए पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की है।
शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं रोड से आने वाली बसों की पार्किंग बिशप मंडल इंटर कॉलेज, मैथोडिस्ट इंटर कॉलेज और रेलवे यार्ड सुभाषनगर में होगी।
पार्किंग स्थल फुल होने पर अतिरिक्त पार्किंग सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस, सेंट मारिया स्कूल कैंट एरिया और सेटेलाइट कार बाजार में की जाएगी।
Samajwadi Party: सपा का बड़ा फैसला! अखिलेश यादव ने दिया जम्मू-कश्मीर प्रदेश कार्यकारिणी भंग का आदेश
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर प्रदेश कार्यकारिणी भंग (Jammu Kashmir Pradesh Karyakarini Bhang) कर दी है। इस संबंध में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आधिकारिक पत्र जारी किया। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें