
हाइलाइट्स
- कटर से काटकर निकाले गए शव
- वैन और बस की टक्कर, 3 की मौत 10 घायल
- ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा, बस चालक फरार
Bareilly Road Accident: बरेली में शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे बीसलपुर मार्ग (Bisalpur Road) पर बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। भुता थाना क्षेत्र के मिर्ची ढाबे (Mirchi Dhaba) के पास इको वैन (Eco Van) और बस (Bus) की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि वैन के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग अंदर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vafaoBU4-ezgif.com-animated-gif-maker-2-300x169.gif)
कटर से काटकर निकाले गए शव
पुलिस के मुताबिक वैन में चालक समेत कुल 13 लोग सवार थे, जो बरेली से पीलीभीत (Pilibhit) जा रहे थे। टक्कर के बाद चालक और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वैन की सीट में बुरी तरह फंस गए थे। अग्निशमन यूनिट (Fire Brigade) ने कटर और अन्य उपकरणों की मदद से वैन को काटकर शवों को बाहर निकाला। वहीं घायलों को तुरंत जिला अस्पताल (District Hospital) भेजा गया, जहां एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: MP Kisan News: दिवाली से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब सोलर पंप के लिए 90% सब्सिडी सरकार देगी, सीएम का ऐलान
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में तीन लोगों की मौत हुई —
- राकेश पुत्र विजय बहादुर (30) निवासी ग्राम खगड़िया थाना दियोरिया, पीलीभीत
- गौरव पुत्र सियाराम (19) निवासी ग्राम लाम्हुआ थाना दियोरिया, पीलीभीत
- जितेंद्र पुत्र मनुराम (32) निवासी परेवातुर्रा थाना बिलसंडा, पीलीभीत, घायलों में शामिल हैं — शिव शंकर, हरीशचंद्र, छोटेलाल, महेंद्र, कांता प्रसाद, अजय, अमित, भजनलाल, बीरपाल और गोधन। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समय 01ः15 बजे बीसलपुर रोड थाना भुता बरेली में ईको यूपी 27 सीटी 2434, बस यूपी 14 सीटी 2864 आपस में भीषण रूप से टक्कर हो गयी जिसमें 09 व्यक्तियों को बाहर निकाल कर हाॅस्पिटल भिजवा दिया तथा 02 व्यक्तियों को मृत अवस्था में ईको की सीटें/खिडकी काटकर बाहर निकाला गया। @fireserviceuppic.twitter.com/GDVL0viWt9
— BAREILLY FIRE AND EMERGENCY SERVICES (@BareillyCfo) October 18, 2025
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा, बस चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना ओवरटेक (Overtake) के दौरान हुई। बस चालक ने तेज़ी से सामने से आती वैन को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे दोनों वाहन आमने-सामने भिड़ गए। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस और वैन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में दीपोत्सव पर बनेगा इतिहास, सरयू घाट पर 2100 आर्चकों की सामूहिक आरती से गूंजेगी रामनगरी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TVm9a76A-ezgif.com-animated-gif-maker-1.gif)
अयोध्या (Ayodhya) के सरयू घाट (Saryu Ghat) पर इस दीपोत्सव (Deepotsav) में 2100 आर्चक (Archak) एक साथ आरती कर विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाएंगे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) की टीम मौके पर मौजूद है और तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रामनगरी (Ramnagri) एक बार फिर विश्व पटल पर अपनी आध्यात्मिक आभा बिखेरने को तैयार है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें