Advertisment

Bareilly Riots: पुलिस ने दो और आरोपियों को एनकाउंटर के बाद दबोचा, एंटी रायट गन और तमंचे बरामद, अब तक 73 गिरफ्तार

Bareilly Riots: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी इदरीश और इकबाल हथियार बेचने के लिए मीरगंज (Meerganj) जा रहे थे।

author-image
anurag dubey
Bareilly Riots: पुलिस ने दो और आरोपियों को एनकाउंटर के बाद दबोचा, एंटी रायट गन और तमंचे बरामद, अब तक 73 गिरफ्तार

हाइलाइट्स 

  • पुलिस का बड़ा एनकाउंटर एक्शन

  • 73 आरोपी अब तक गिरफ्तार

  • एंटी रायट गन और हथियार बरामद

Advertisment

Bareilly Riots: बरेली (Bareilly) में हुए बवाल के बाद पुलिस (Police) लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को मुठभेड़ (Encounter) के बाद इदरीश और इकबाल नाम के दो आरोपियों को दबोचा गया। पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस से लूटी गई सरकारी एंटी रायट गन (Anti Riot Gun), अवैध तमंचे (Illegal Pistols), कारतूस (Cartridges), दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।

हथियार बेचने जा रहे थे आरोपी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी इदरीश और इकबाल हथियार बेचने के लिए मीरगंज (Meerganj) जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें घेर लिया। मुठभेड़ में दोनों घायल हो गए और गिरफ्तार कर लिए गए। इससे पहले मंगलवार को भी पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर के बाद पकड़ा था। इस बीच पुलिस ने 26 सितंबर को हुए बवाल का ड्रोन वीडियो (Drone Video) भी जारी किया है। वीडियो में बेकाबू भीड़ को रोकने की कोशिश करती पुलिस और लाठीचार्ज के बाद भगदड़ का दृश्य साफ देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि वीडियो सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

बरेली पुलिस ने भीड़ को इस्लामिया ग्राउंड में जाने से रोका। इसके बाद लोग बेकाबू हो गए।

राजनीतिक सरगर्मी भी तेज

बवाल के बाद सियासी हलचल भी बढ़ गई है। सहारनपुर से बरेली आ रहे कांग्रेस सांसद (Congress MP) इमरान मसूद (Imran Masood) को पुलिस ने हाउस अरेस्ट (House Arrest) कर लिया। वहीं, अमरोहा (Amroha) में पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली (Kunwar Danish Ali) को भी उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया। इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि मुसलमानों को टारगेट करके एक्शन लिया जा रहा है। कांग्रेस नेता और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र में तानाशाही जैसा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान एकतरफा कार्रवाई को बढ़ावा दे रहे हैं और राज्य के मुखिया को भाषाई मर्यादा का पालन करना चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bank Holidays October 2025: कब-कब बंद रहेंगे बैंक? अक्टूबर 2025 में छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां देखें

'भारत बंद' का ऐलान

इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi) ने तीन अक्टूबर को जुमे के दिन 'भारत बंद' (Bharat Bandh) का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जुलूस और धरना-प्रदर्शन का आयोजन होगा। साथ ही 'आई लव मोहम्मद' (I Love Mohammad) के पोस्टर और बैनर लगाए जाएंगे। उन्होंने इसे सियासी मकसद से जुड़ा कदम बताया।

अब तक की कार्रवाई

26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' विवाद (I Love Mohammad Row) को लेकर बरेली में बवाल हुआ था। मौलाना तौकीर रजा (Tauqeer Raza) ने मुस्लिमों से प्रदर्शन की अपील की थी। इसके बाद भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया था। अब तक कुल 73 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें मौलाना तौकीर रजा, डॉ. नफीस और नदीम भी शामिल हैं।

Advertisment

Muzaffarnagar Road Accident: मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, 6 की मौत, 2 घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से ताजा सड़क हादसा समाचार सामने आया है। मंगलवार तड़के तितावी थाना क्षेत्र के बायपास पर स्थित जयदेव होटल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भयानक मुजफ्फरनगर सड़क हादसा में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

बरेली बवाल (Bareilly Riots) पुलिस एनकाउंटर (Police Encounter) एंटी रायट गन (Anti Riot Gun) इमरान मसूद (Imran Masood) इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) भारत बंद (Bharat Bandh) तौकीर रजा (Tauqeer Raza) बरेली पुलिस एक्शन (Bareilly Police Action)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें