/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1QzNOjdt-बड़ी-खबर.webp)
हाइलाइट्स
- अब तक 72 आरोपी गिरफ्तार
- मुठभेड़ में दबोचा गया ताजिम
- ताजिम का आपराधिक रिकॉर्ड
Bareilly Violence Update: बरेली (Bareilly) में हाल ही में हुए बवाल के बाद पुलिस लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। मंगलवार को आईएमसी जिलाध्यक्ष (IMC District President) शमशाद आलम समेत 15 आरोपियों को जेल भेजा गया। इसके अलावा पुलिस ने कुख्यात आरोपी ताजिम को मुठभेड़ (Encounter) में गिरफ्तार किया। एसपी सिटी (SP City) मानुष पारीक ने प्रेसवार्ता में बताया कि कोतवाली क्षेत्र से 14 और बारादरी से दो लोगों को पकड़ा गया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग भी है।
अब तक 72 आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी के अनुसार बारादरी इलाके से पकड़ा गया शमशाद आलम आईएमसी का जिलाध्यक्ष है और वह फरीदपुर थाना क्षेत्र के वाहनपुर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि शमशाद, मौलाना तौकीर रजा, नदीम और डॉ. नफीस के साथ मिलकर साजिश रचने में शामिल था। वह सोशल मीडिया (Social Media) और व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) पर भी सक्रिय रहा। बवाल से जुड़े 10 मुकदमों में अब तक 72 आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है।
यह भी पढ़ें: UP MSP Increased: यूपी में 1 अक्टूबर से शुरू होगी धान की खरीद, 23 हजार किसानों को फायदा, आदेश जारी
मुठभेड़ में दबोचा गया ताजिम
पुलिस ने जानकारी दी कि ताजिम, जो 26 सितंबर को बवाल के दौरान पुलिस पर फायरिंग में शामिल था, उसे मुठभेड़ (Encounter) में गिरफ्तार किया गया। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में राधा माधव स्कूल के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ की पूरी कहानी
थाना बारादरी पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से खबर मिली कि श्यामतगंज पुल पर पुलिस पर फायरिंग करने वाला ताजिम हारुन नगला पुल के पास बाइक पर मौजूद है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपी बाइक दौड़ाकर भाग निकला। पीछा करते-करते पानी टंकी के पास उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।
ताजिम का आपराधिक रिकॉर्ड
पूछताछ में सामने आया कि ताजिम थाना बारादरी के काजी टोला का निवासी है। इससे पहले वह गोकशी और गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) में जेल जा चुका है। श्यामतगंज पुल पर पुलिस पर फायरिंग का आरोप भी उसी पर है। बरेली पुलिस का कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर हिंसा भड़काने वालों और भीड़ में शामिल हर शख्स की पहचान की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।
DDA Patwari Recruitment 2025: दिल्ली में पटवारी भर्ती के लिए 79 पदों पर वैकेंसी, वेतन 69हजार रुपये महीना, ऐसे करें आवेदन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DDA-Patwari-Recruitment-2025-79-post-know-application-process-hindi-news-zxc.webp)
अगर आप दिल्ली में सरकारी नौकरी (Government Job in Delhi) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पटवारी भर्ती 2025 (DDA Patwari Recruitment 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 79 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें