/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-48.webp)
हाइलाइट्स
- बरेली में इंटरनेट सेवा ठप
- जुमे की नमाज के बाद भड़की थी हिंसा
- बैंकिंग, अस्पताल समेत कई सुविधाएं बाधित
Bareilly Internet Shutdown: बरेली (Bareilly) में जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' अभियान से निकले जुलूस में हिंसा भड़क गई। हालात बिगड़ने पर शासन ने एहतियातन पूरे जिले में मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet), एसएमएस (SMS) और ब्रॉडबैंड (Broadband) सेवाएं बंद कर दीं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इंटरनेट सेवा बंद होने से कई सौ करोड़ रुपये का कारोबार ठप हो गया। खुदरा से लेकर थोक बाजार तक प्रभावित हुए और शॉपिंग मॉल में भी ग्राहक बेहद कम हो गए।
बैंकिंग और लेन-देन बंद
एचडीएफसी (HDFC) बैंक क्लस्टर प्रमुख अरविंद शर्मा ने बताया कि इंटरनेट बंद होने से बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह रुक गईं। बुजुर्ग और व्यापारी जो घर से ही लेन-देन करते थे, अब परेशान हैं। एटीएम (ATM) सेवाएं भी बंद होने से ग्राहक नकदी तक नहीं निकाल पा रहे। छोटे उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) और बारकोड स्कैनर (Barcode Scanner) का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बदायूं मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग छात्रों से मारपीट: छह जूनियर डॉक्टर गिरफ्तार, जान से मारने की धमकी
स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट
कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट (Kailash Charitable Trust) के अध्यक्ष संजीव पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना से इलाज करवाने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही है। एसआरएमएस (SRMS) मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज कल्पना सिंह की बेटी नीलू सिंह ने बताया कि इंटरनेट बंद होने से ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) नहीं कर पा रहीं, जिसकी वजह से उनकी मां को अस्पताल से छुट्टी मिलने में देरी हो रही है।
थोक व्यापार बंद
केमिस्ट एसोसिएशन (Chemist Association) के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी ने कहा कि दवाओं का थोक व्यापार रुक गया है। रेडीमेड गारमेंट्स (Readymade Garments) व्यापारी नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि तीन दिनों से बाजार वीरान पड़े हैं। फुटवियर (Footwear) थोक व्यापारी मीरान रियासत ने बताया कि इंटरनेट बंद होने से न तो खरीदार आ रहे हैं और न ही बिल बन पा रहे हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि संपत्ति पंजीकरण (Property Registration) और सरकारी कार्य भी प्रभावित हुए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना फिलहाल उनकी प्राथमिकता है।
हापुड़ में बीमा ठगी का सबसे बड़ा खुलासा: बेटे ने माता-पिता की हत्या कर 39 करोड़ का क्लेम किया, पत्नी की मौत पर उठे सवाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-46.webp)
Hapur Insurance Fraud: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) से ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया। यहां विशाल सिंघल नाम के युवक ने लालच में आकर अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी। इसके बाद उसने दोनों की मौत को सड़क हादसा बताकर बीमा कंपनियों से भारी-भरकम क्लेम (Claim) मांगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें