हाइलाइट्स
- पत्नी को छत से उल्टा लटकाया, बेरहमी से पीटा
- शादी करीब 12 साल पहले नितिन सिंह से हुई थी
- गंभीर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी
Bareilly Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला कस्बे में एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ की गई अमानवीय हिंसा का वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी को छत से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा। महिला के लगातार चीखने-चिल्लाने और रहम की भीख मांगने के बावजूद आरोपी रुका नहीं।
उत्तर प्रदेश के बरेली में शराबी पति का कहर आया सामने, पत्नी को छत से उल्टा लटकाकर पीटा #UPNews #UPPolice #Husband #Wife #husbandandwife pic.twitter.com/Z1iyXeqfKB
— Bansal News Digital (@BansalNews_) May 16, 2025
शादी करीब 12 साल पहले नितिन सिंह से हुई थी
घटना (Bareilly Viral Video) आंवला के मोहल्ला लठैता की है। पीड़िता डॉली की शादी करीब 12 साल पहले नितिन सिंह से हुई थी। शुरूआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष का व्यवहार बदल गया। पीड़िता के भाई रघुनाथ सिंह, जो बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनियाठेर गांव के निवासी हैं, ने बताया कि बीते कुछ समय से डॉली के साथ मारपीट की जा रही थी।
यह भी पढ़ें: UP Fatehpur Gram Panchayat: महिला प्रधान के नाम पर बाहुबली छोटे सिंह का गुंडाराज, विकास के नाम पर हो रही खुली लूट
छत से उल्टा लटकाया और उसकी पिटाई की
रघुनाथ सिंह के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर आरोपी पति नितिन सिंह ने डॉली को छत से उल्टा लटकाया और उसकी पिटाई की। महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन शुरुआत में कोई मदद के लिए नहीं आया। पड़ोसियों द्वारा शोर सुनकर मौके पर पहुंचने और हस्तक्षेप करने के बाद महिला की जान बच सकी।
गंभीर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी
घटना के दौरान किसी स्थानीय निवासी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह जानबूझकर महिला को गंभीर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी।
प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर सहायता न मिली होती, तो महिला की जान जा सकती थी। घटना को लेकर मोहल्ले में आक्रोश है और लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है और मामले की जांच जारी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP Politics: रामगोपाल यादव का सीएम योगी पर पलटवार कहा, “बिना बयान सुने ट्वीट कर दिया, जाति-धर्म देखकर हो रहे अत्याचार”
उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। रामगोपाल यादव ने कहा कि सीएम ने उनका पूरा बयान सुने बिना ही प्रतिक्रिया दे दी और राज्य में जाति और धर्म के आधार पर अत्याचार हो रहे हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें