Advertisment

Bareilly CDPO Rishwat: बरेली में CDPO का 70 हजार की रिश्वत लेते वीडियो वायरल, आंगनबाड़ी में नौकरी का दिया था झांसा

Bareilly CDPO Rishwat: उत्तर प्रदेश के बरेली में आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। CDPO का 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है।

author-image
Rahul Garhwal
Bareilly CDPO Rishwat video viral Anganwadi bharti

हाइलाइट्स

  • बरेली में CDPO का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
  • आंगनबाड़ी में नौकरी के लिए रिश्वत
  • CDPO को कार में दिए थे 70 हजार रुपये
Advertisment

Bareilly CDPO Rishwat: उत्तर प्रदेश के बरेली में आंगनबाड़ी भर्ती से जुड़ा एक मामला सामने आया है। इसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत ले रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, यह चर्चा का विषय बन गया और लखनऊ में अधिकारियों तक इसकी जानकारी पहुंच गई।

आंगनबाड़ी में नौकरी के लिए रिश्वत

बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) कृष्ण चंद्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक महिला उम्मीदवार से आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

[caption id="attachment_797169" align="alignnone" width="914"]Bareilly CDPO Rishwat video viral Anganwadi कार में रिश्वत लेते CDPO[/caption]

Advertisment

नौकरी दिलाने के लिए मांगी रिश्वत

जानकारी के अनुसार, सीडीपीओ ने टिटौली गांव की निवासी वीरवती से नौकरी के नाम पर रिश्वत ली थी। सीडीपीओ ने उसे नौकरी का आश्वासन दिया था। वीरवती ने जब सीडीपीओ से रिश्वत मांगी गई, तो उसने उन्हें 70 हजार रुपये उनकी कार में दिए। महिला ने इस पूरी घटना की वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थी। जब चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी हुई और वीरवती का नाम उसमें नहीं था, तो उसने सीडीपीओ से संपर्क किया, जिसके बाद सीडीपीओ ने बहाने बनाना शुरू कर दिया।

CDPO को बर्खास्त करने की मांग

वीरवती ने बरेली के मुख्य विकास अधिकारी (CDPO) जग प्रवेश से मुलाकात कर वीडियो के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराई। सीडीपीओ ने इस वीडियो के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक और प्रमुख सचिव को भेजी और सीडीपीओ के खिलाफ बर्खास्तगी की सिफारिश की है।

ये खबर भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट का वक्फ कानून पर रोक से इनकार, केंद्र सरकार से पूछा सवाल, कल 2 बजे से फिर सुनवाई

Advertisment

CDPO के खिलाफ सख्त होगी कार्रवाई

CDPO ने मीडिया को जानकारी दी है कि सभी जिम्मेदारियाँ सीडीपीओ से वापस ले ली गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है, वह सीडीपीओ ही है। वीडियो में सीडीपीओ को रिश्वत लेते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शासन को सख्त कार्रवाई की सिफारिश के साथ रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और सीडीपीओ कृष्ण चंद्र से सभी चार्ज हटा लिए गए हैं।

गोरखपुर में क्रूरता: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा तो भाइयों ने पकड़ा, लड़की के हाथों कटवा दिया लड़के का प्राइवेट पार्ट

Gorakhpur Boyfriend Private Part: गोरखपुर में एक लड़के के साथ उसकी गर्लफ्रेंड के 4 भाइयों ने क्रूरता की। लड़का 1 बजे रात को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था। लड़की के 4 भाइयों ने दोनों को साथ में देख लिया। इसके बाद लड़की के हाथ से ही लड़के का प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Anganwadi Bharti Bareilly CDPO Rishwat Bareilly Anganwadi bharti Bribe Bareilly Child Development Project Officer Bribe Video Viral CDPO Bribe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें