/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rXoEOvDL-image-889x559-57.webp)
रिपोर्ट, योगेन्द्र सिंह, बरेली
हाइलाइट्स
- सुहागरात के दिन ही पत्नी ने पति को धमकाया
- पति ने बताया पत्नी के पहले ही थे संबंध
- दहेज उत्पीड़न के झूठे केस की धमकी
Barelly News: यूपी के बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की शादी की पहली रात में ही उसकी पत्नी ने उसे छूने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दे डाली।
पत्नी के मोहल्ले के एक युवक के साथ प्रेम-संबंध
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी पहले से ही अपने मोहल्ले के एक युवक के साथ प्रेम-संबंध में थी और वह एक बार घर से भागकर भी उसके साथ रह चुकी है। परिजनों ने जबरन शादी कराई, लेकिन शादी के बाद भी महिला उसी प्रेमी के साथ रहना चाहती है।
युवक ने अपनी पत्नी की हरकतों के बारे में अपने परिवार को बताया
युवक ने अपनी पत्नी की हरकतों के बारे में अपने परिवार को बताया, लेकिन उसने धमकी दी कि अगर उस पर दबाव डाला गया, तो वह जान दे देगी और पूरे ससुराल पक्ष को फंसा देगी। इसके बाद महिला के मायके पक्ष ने भी युवक और उसके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: Kanpur Hit And Run: कानपुर हिट एंड रन मामला, BMW कार के साथ रेस कर रहे इनोवा कार चालक ने ली युवक की जान
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही
युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है। युवक ने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
परिवार ने क्या कहा?
पति के परिजनों का कहना है कि "लड़की पहले से ही किसी और के साथ रिलेशन में थी, लेकिन उसके घर वालों ने धोखे से शादी करा दी।" अब वह पति के साथ नहीं रहना चाहती और मनमाने ढंग से धमकियां दे रही है। युवक और उसके परिवार ने पुलिस से शिकायत करने का फैसला किया है। IPC की धारा 506 (धमकी) और धारा 498A (दहेज उत्पीड़न के झूठे केस की धमकी) के तहत केस दर्ज कराया जा सकता है।
CM YOGI IN MAHARAJGANJ: सीएम योगी का महाराजगंज दौरा, रोहिन बैराज समेत 382 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/JzfLDQ68-image-889x559-55-750x472.webp)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल शनिवार को महाराजगंज के दौरे पर थे। सीएम योगी का यह दौरा महाराजगंज के लिए बड़ा माना जा रहा था। मुख्यमंत्री 348.34 करोड़ रुपए की 247 परियोजनाओं का लोकार्पण किया साथ ही 396.01 करोड़ रुपए की 382 परियोजनाओं का शिलान्यास किया । इन परियोजनाओं में रोहिन बैराज सबसे महत्वपूर्ण रहा।पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें