बरेली। यूपी के बरेली जंक्शन मार्ग Bareilly Bank Guard Shot स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने एक ग्राहक को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि ग्राहक बिना मास्क के बैंक में जा रहा था इसी दौरान गुस्साए गार्ड ने ग्राहक को गोली मार दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल रेलवे कर्मचारी खतरे से बाहर है। घटना के बाद गोली मारने वाले गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
https://twitter.com/Gyaneshbajpai_g/status/1408411868134137859
गार्ड को हिरासत में ले लिया गया
बरेली एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक के सुरक्षा गार्ड ने मास्क पहनने के लिए कहने पर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति को गोली मार दी। एसएसपी का कहना है कि कि “घायल रेलवे कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया और वह खतरे से बाहर है। गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है। जांच जारी है।
Bareilly: A man was shot at by bank security guard following an argument over the guard asking the former to wear a mask
"The injured who is a railway employee was taken to hospital & he is out of danger. The guard has been taken into custody. Probe underway," says Bareilly, SSP pic.twitter.com/JnAeXMBaoR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 25, 2021
ग्राहक राजेश कुमार के गोली मार दी
एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न करीब 11:30 बजे राजेश कुमार बैंक के कार्य से पहुंचा था। बैंक शाखा परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी केशव प्रसाद मिश्रा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि गार्ड गुस्सा कर ग्राहक राजेश कुमार के गोली मार दी।
उत्तर प्रदेश: बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा के निजी सुरक्षा गार्ड ने एक व्यक्ति से बहस हो जाने के बाद उसे गोली मार दी।
SSP ने बताया,''घायल व्यक्ति को ज़िला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। गार्ड को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।'' pic.twitter.com/c3Y0Jq9cVc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2021