Advertisment

Bareilly Bank Guard Shot : बिना मास्क बैंक में प्रवेश करने पर भड़का सुरक्षा गार्ड,ग्राहक को मारी गोली

यूपी के बरेली जंक्शन मार्ग Bareilly Bank Guard Shot स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने एक ग्राहक को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि ग्राहक बिना मास्क के बैंक में जा रहा था इसी दौरान गुस्साए गार्ड ने ग्राहक को गोली मार दी।

author-image
Bansal News
Bareilly Bank Guard Shot : बिना मास्क बैंक में प्रवेश करने पर भड़का सुरक्षा गार्ड,ग्राहक को मारी गोली

बरेली। यूपी के बरेली जंक्शन मार्ग Bareilly Bank Guard Shot स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने एक ग्राहक को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि ग्राहक बिना मास्क के बैंक में जा रहा था इसी दौरान गुस्साए गार्ड ने ग्राहक को गोली मार दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल रेलवे कर्मचारी खतरे से बाहर है। घटना के बाद गोली मारने वाले गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Advertisment

https://twitter.com/Gyaneshbajpai_g/status/1408411868134137859

गार्ड को हिरासत में ले लिया गया
बरेली एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक के सुरक्षा गार्ड ने मास्क पहनने के लिए कहने पर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति को गोली मार दी। एसएसपी का कहना है कि कि "घायल रेलवे कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया और वह खतरे से बाहर है। गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है। जांच जारी है।

ग्राहक राजेश कुमार के गोली मार दी
एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न करीब 11:30 बजे राजेश कुमार बैंक के कार्य से पहुंचा था। बैंक शाखा परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी केशव प्रसाद मिश्रा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि गार्ड गुस्सा कर ग्राहक राजेश कुमार के गोली मार दी।

Advertisment

bank investigation fired guard Bareilly Bank Guard Shot Bank security guard shoots Bareilly Bank Guard Shot person guard railway employee security guard shot customer SSP says wear a mask without a mask
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें