Advertisment

ग्रिजमैन और मेस्सी के दो-दो गोल से बार्सीलोना ने ग्रेनाडा को हराया

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

बार्सीलोना, 10 जनवरी (एपी) लियोनल मेस्सी और एंटोनी ग्रिजमैन के दो-दो गोल की बदौलत बर्सीलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में शनिवार को ग्रेनाडा को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया।

Advertisment

ग्रिजमैन (12वें और 63वें मिनट) ने दो गोल करने के अलावा मेस्सी (35वें और 42वें मिनट) के एक गोल में मदद भी की।

रोनाल्ड कोमैन के मार्गदर्शन में लीग के पहले तीन मैचों में जीत के साथ बार्सीलोना ने अपने और शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड (38 अंक) के बीच अंकों के अंतर को चार तक सीमित कर दिया है। एटलेटिको ने हालांकि बार्सीलोना के 18 के मुकाबले 15 मैच ही खेले हैं और शनिवार को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ होने वाले उसके घरेलू मैच को भी बर्फीले तूफान के कारण स्थगित करना पड़ा।

दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल मैड्रिड को ओसासुना ने गोल रहित बराबरी पर रोककर उसे अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचने से रोका दिया। रीयाल मैड्रिड की टीम एटलेटिको से एक अंक पीछे है।

Advertisment

एपी सुधीर

सुधीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें