Advertisment

मेस्सी के दो गोल से बार्सिलोना ने बिलबाओ को हराया

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

बार्सिलोना, सात जनवरी (एपी) लियोनेल मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एथलेटिक बिलबाओ को 3-2 से हराया जबकि एटलेटिको मैड्रिड को तीसरी श्रेणी की टीम ने एक अन्य प्रतियोगिता कोपा डेल रे से बाहर का रास्ता दिखाया।

Advertisment

बिलबाओ को इनाकी विलियम्स ने तीसरे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी। बार्सिलोना की तरफ से किशोर खिलाड़ी पेड्रो गोंजालेज ने 14वें मिनट में बराबरी का गोल किया।

इसके बाद मेस्सी ने 38वें और 62वें मिनट में गोल दागकर बार्सिलोना को अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचाया। बार्सिलोना के 17 मैचों में 31 अंक हो गये हैं।

एटलेटिको ला लिगा तालिका में शीर्ष पर है लेकिन कोपा डेल रे प्रतियोगिता में वह तीसरी श्रेणी की टीम कोर्नेलो से 1-0 से हारकर बाहर हो गया। इसका मतलब है कि एटलेटिको को अब ला लिगा के खिताब पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।

Advertisment

एटलेटिको ला लिगा में अभी 15 मैचों में 38 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके बाद रीयाल मैड्रिड (17 मैचों में 36) और बार्सिलोना का नंबर आता है।

एपी पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें