Advertisment

Siddharthnagar Barawafat: सिद्धार्थनगर में बारावफात पर भारी उपद्रव, "लगे सर तन से जुदा करने के नारे", देखें वीडियो

Siddharthnagar Barawafat: वीडियो सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ का है जहां जुलूस के दौरान पुलिस की मौजूदगी में जमकर उत्पात मचाया जा रहा है

author-image
anurag dubey
Siddharthnagar Barawafat: सिद्धार्थनगर में बारावफात पर भारी उपद्रव,

रिपोर्ट- प्रशांत शुक्ला, बस्ती

हाइलाइट्स 

  • सिद्धार्थनगर में बरावफात पर भारी उपद्रव
  • लोगों ने उपद्रव और आपत्तिजनक नारे लगाए
  • लगे सर तन से जुदा करने के नारे
Advertisment

Siddharthnagar Barawafat: नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में बरावफात (Barawafat) जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोगों ने उपद्रव और आपत्तिजनक नारे लगाए। शोहरतगढ़ (Shohratgarh), बढ़नी (Barhni) और डुमरियागंज (Dumariyaganj) से आई तस्वीरों में पुलिस की असहायता और भीड़ का दबदबा देखने को मिला। यह घटनाएं भारत (India) जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में बढ़ती खाई और भविष्य के खतरनाक हालात की चेतावनी हैं।

— Bansal News Digital (@BansalNews_) September 6, 2025

यह वीडियो सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ का है जहां जुलूस के दौरान पुलिस की मौजूदगी में जमकर उत्पात मचाया जा रहा है हालात को संभालने में नाकाम पुलिस एक उपद्रवी को पकड़ लेती है जो भीड़ को नागवार गुजरा और भीड़ ने पुलिस को घेर कर आरोपी को छुड़ा लेती है और इस दौरान पुलिस असहाय दिखाई देती है। बात यहीं खत्म हो जाती तो फिर भी ठीक था लेकिन हद तब हो गई जब भीड़ ने आरोपी युवक को कंधे पर बिठा कर जीत का जश्न मनाते हुए पूरे शहर में घुमाया । गंभीरता से गौर करें तो इस तस्वीर में तालिबान की झलक दिखाई पड़ती है।
यह भी पढ़ें: UP Roadways Bus Fair: यूपी में ग्रामीण रोडवेज बसों का किराया होगा 20 फीसदी तक कम, 250 नई बसें चलाने की योजना 

सिद्धार्थनगर की चिंताजनक तस्वीरें

  • शोहरतगढ़ (Shohratgarh): यहां पुलिस की मौजूदगी में जुलूस के दौरान उत्पात मचाया गया। पुलिस ने एक उपद्रवी को पकड़ लिया, लेकिन भीड़ ने घेरकर आरोपी को छुड़ा लिया। इसके बाद युवक को कंधे पर बैठाकर जीत का जश्न मनाया गया। इस दृश्य में तालिबानी (Talibani) सोच की झलक साफ दिखाई दी।
  • बढ़नी (Barhni): भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे इस कस्बे में जुलूस के दौरान खुलेआम “सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाए गए। पुलिस बल के सामने इस तरह की नारेबाजी समाज में डर और तनाव फैलाने वाली है।
  • डुमरियागंज (Dumariyaganj): यहां के वीडियो में भीड़ पुलिस को चुनौती देती नजर आई और कहा गया कि “पन्द्रह मिनट पुलिस हटा दो”। यह बयान खुद में गंभीर चेतावनी है।
Advertisment

पुलिस की असहायता और राजनीति की चुप्पी

इन घटनाओं ने यह साबित कर दिया कि पुलिस प्रशासन (Police Administration) हालात संभालने में नाकाम रहा। उपद्रवियों को रोकने की जगह पुलिस खुद असहाय नजर आई। वहीं वोट बैंक (Vote Bank) की राजनीति के चलते राजनीतिक दलों ने चुप्पी साध ली। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय (Brijesh Pandey) ने इन घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यह उपद्रव केवल धार्मिक जुलूस नहीं बल्कि समाज में खाई बढ़ाने और डर का माहौल बनाने की कोशिश है।

Gujarat Ropeway Accident Tragedy update: पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा, गुड्स रोपवे टूटने से 6 की मौत कई घायल


Gujarat Ropeway Accident Tragedy update: शनिवार शाम को गुजरात के पंचमहल जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पावागढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) बरावफात (Barawafat) शोहरतगढ़ (Shohratgarh) बढ़नी (Barhni) डुमरियागंज (Dumariyaganj) रबी-उल-अव्वल (Rabi-ul-Awwal) आपत्तिजनक नारे (Objectionable Slogans) पुलिस प्रशासन (Police Administration) विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) वोट बैंक (Vote Bank) तालिबानी सोच (Talibani Soch)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें