Advertisment

Baranbaki Accident: फिर दर्दनाक सड़क हादसे ने उड़ाई नींद, ट्रक-बस की भीषण टक्कर

बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में शनिवार तड़के एक ट्रक के सड़क किनारे खड़ी बस को टक्कर मार देने से चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Bansal News
Baranbaki Accident: फिर दर्दनाक सड़क हादसे ने उड़ाई नींद, ट्रक-बस की भीषण टक्कर

उत्तर प्रदेश। Baranbaki Accident: बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में शनिवार तड़के एक ट्रक के सड़क किनारे खड़ी बस को टक्कर मार देने से चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जानें कैसे हुआ हादसा

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि नेपाल से गोवा जा रहे श्रमिकों से भरी एक डबल डेकर बस का टायर तड़के करीब साढ़े तीन बजे रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव में पंक्चर हो गया था, जिसे सड़क किनारे रोककर ठीक किया जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में 14 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनमें से चार लोगों की मृत्यु हो गई। घायलों में से दो को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बाकी आठ का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

बस में 60 लोग थे सवार

आपको बताते चलें कि,अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों में प्रेम थारू, शीतल थारू, चक्र बहादुर बाली तथा एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है। सिंह ने बताया कि बस में करीब 60 लोग सवार थे। बाकी लोगों को नेपाल भेजने की व्यवस्था की जा रही है। मौके पर अब यातायात व्यवस्था सामान्य है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

UP News barabanki road accident UP Hindi News up latest news accident in barabanki Barabanki news up road accident news up bus accident today barabanki hindi news bus accident today morning bus accident up roadways up barabanki bus accident up barabanki news up roadways bus accident news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें