Advertisment

Barabanki Wedding Viral: 65 साल के दूल्हे राजा और दुल्हनिया सिर्फ 23 ! अनोखा विवाह आया चर्चा में

इधर बीते दिन रविवार को ऐसी अनोखी शादी चर्चा में आई है जिसे देख या सुन आप चौंक जाएगे जी हां यहां पर 65 और दुल्हन 23 वर्ष की है

author-image
Bansal News
Barabanki Wedding Viral: 65 साल के दूल्हे राजा और दुल्हनिया सिर्फ 23 ! अनोखा विवाह आया चर्चा में

 रुदौली (अयोध्या) । जहां पर एक तरफ शादियों का सीजन जारी है वहीं पर इधर बीते दिन रविवार को ऐसी अनोखी शादी चर्चा में आई है जिसे देख या सुन आप चौंक जाएगे जी हां यहां पर 65 और दुल्हन 23 वर्ष की है जिन्होंने स्वजनों की रजामंदी और उनकी मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज व विधि विधान से शादी रचाई है।

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, यह मामला बाराबंकी जिले के सुबेहा का है जहां पर चौधरी का पुरवा मजरे जमीन हुसैनाबाद के 65 वर्षीय नकछेद यादव ने झारखंड के रांची निवासी 23 वर्षीय नंदनी यादव से मां कामाख्या मंदिर में सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग नकछेद की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। पहली पत्नी से उनके छह पुत्रियां हुईं। सभी की शादी करने के बाद बेटियां ससुराल में रहने लगी और वह घर पर अकेले रह गए।

अकेलापन दूर करने के लिए की शादी

यहां पर शादी के बाद नकछेद ने बताया कि उन्होंने अकेलापन दूर करने के लिए नंदिनी से शादी रचाई है। हाल ही में वह रांची गए थे। वहां पर इनकी मुलाकात नंदिनी से हुई। नंदिनी के स्वजनों की अनुमति से वह उसको लेकर बाराबंकी आए। रविवार को दोनों ने कामाख्या मंदिर में सात फेरे ले लिए।

video viral father UP News uttar pradesh news वीडियो वायरल दूसरी शादी बाराबंकी न्यूज उत्तर प्रदेश न्यूज़ barabanki पिता Barabanki news 24 साल की दुल्हन 24-Year-Old Girl 6 Daughters 6 बेटियां 65 साल बुजुर्ग 65-Year-Old Man Second Marriage. Wedding Uttar Pradesh. यूपी न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें