Advertisment

Barabanki Accident: बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 9 की मौत, 27 घायल, परिजनों को मिलेगा मुआवजा

Barabanki Accident: बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 9 की मौत, 27 घायल, परिजनों को मिलेगा मुआवजा Barabanki Accident: 9 killed, 27 injured in horrific collision of bus and truck, families will get compensation

author-image
Bansal News
Barabanki Accident: बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 9 की मौत, 27 घायल, परिजनों को मिलेगा मुआवजा

बाराबंकी। बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र के ग्राम बबुरी के निकट वॉल्वो बस और ट्रक की भीषण टक्कर से बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं।

Advertisment

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1445967907138125831

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह कुर्सी देवा रोड से दिल्ली से बहराइच जा रही एक वॉल्वो बस के सामने अचानक एक गाय आ जाने से बस असंतुलित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 70 यात्री सवार थे जिनमें से नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 27 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

सरकारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना से व्यथित हूं। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के लिए प्रार्थनाएं।’’उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की।

Advertisment

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1445991987069394947

News state hindi news accident news bus accident news in hindi national news accident barabanki road accident Uttar Pradesh news hindi news Road Accident in UP lucknow-city-common-man-issues UPCommonManIssues Bus accident in Barabanki Bus and Truck collided Many died and several injured Mishap ट्रक और बस में भिडंत बस दुर्घटना में 25 की मौत बाराबंकी में हादसा accident in barabanki Barabanki Accident Barabanki Hindi Samachar Barabanki news Barabanki News in Hindi barabanki news today Latest Barabanki News in Hindi nine dead up road accident news एक्‍सीडेंट इन बाराबंकी नौ की मौत 27 घायल बस और ट्रक की टक्‍कर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें