Advertisment

Bappi Lahiri Passes Away : नहीं रहे बप्पी लहिरी, 69 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मुंबई: मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहिरी का निधन हो गया है। 69 साल की उम्र में उन्होने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में रात करीब 11 बजे...

author-image
Gourav Sharma
Bappi Lahiri Passes Away : नहीं रहे बप्पी लहिरी, 69 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मुंबई: मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहिरी का निधन हो गया है। 69 साल की उम्र में उन्होने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में रात करीब 11 बजे आखिरी सांस ली। बता दें कि बप्पी लहिरी का असली नाम अलोकेश लहिरी था जिनका जन्म 27 नवंबर 1952 को जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल में हुआ था। उन्होने 3 साल की उम्र में तबला बजाना शुरू किया और फिर बंगाली फिल्म दादू (1972) से अपने कैरियर की शुरुआत की। बप्पी लहरी ने अपना पहली संगीत, हिंदी फिल्म नन्हा शिकारी (1973) में दिया था। वहीं ताहिर हुसैन की हिंदी फिल्म जख्मी (1975) ने उनको एक अलग पहचान दिलाई। हालांकि 80 के दशक में बॉलीवुड को उन्होने कई यादगार गाने जबकि बप्पी लहिरी ने ही ऐसे थे जिन्होने बॉलीवुड को 'डिस्को डांस' से इंट्रोड्यूस कराया था।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें