मुंबई। हिंदी फ़िल्मों के मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर बप्पी लाहिरी का निधन हो गया है। 69 साल के बप्पी दा ने मुंबई के क्रिटी-केयर अस्पताल में बीती रात 11 बजे आखिरी सांस ली। उनकी तबियत पिछले कुछ समय से नासाज़ बताई जा रही थी।
फ़िल्म ‘दादू‘ से करियर की शुरुआत
बॉलीवुड को ‘डिस्को डांस’ से वाक़िफ़ कराने वाले बप्पीदा को उनके यूथफुल म्यूज़िक के लिए जाना जाता है। बप्पी का जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। महज़ 3 साल की उम्र से ही तबला बजाने वाले बप्पीदा बेहद प्रतिभाशाली थे.। उन्होंने साल 1972 में बांग्ला फ़िल्म ‘दादू’ से अपने फ़िल्म करियर की शुरुआत की और उनकी पहली फिल्म साल 1973 में रिलीज़ हुई ‘नन्हा शिकारी’ थी। लेकिन उन्हें बड़ी कामयाबी मिली थी साल 1975 की हिट फ़िल्म ‘ज़ख़्मी’ से।
मिथुन के साथ जमकर हिट हुई जोड़ी
80 के दशक में अपनी धुनों पर देश को थिरकाने वाले बप्पी दा का संगीत युवाओं को ख़ास पसंद आया। दुनियाभर के संगीत से प्रभावित होकर उन्होंने बड़े कमाल के गाने बनाए और हिंदी फिल्म संगीत में लम्बी पारी खेली। मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनकी जोड़ी जमकर हिट रही। मिथुन की कई सफल फिल्मों में बप्पीदा ने यादगार संगीत दिया था। ‘सुरक्षा’, ‘डिस्को डांसर’, ‘कमांडो’, ‘प्रेम-प्रतिज्ञा’ और ‘दलाल’ जैसी हिट फ़िल्मों का म्यूज़िक आज भी याद किया जाता है। साल 1984 की अमिताभ बच्चन स्टारर फ़िल्म ‘शराबी’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया था।