मुंबई। मुंबई में आज 28 सितंबर को गणेश उत्सव का अंतिम दिन है। 10 दिनों का गणेश उत्सव का आज समापन कर दिया है, जब गणेश जी की प्रतिमाओं का धूमधाम के साथ भक्त विसर्जन करेंगे। इस दौरान बड़े स्तर पर जुलूस मुंबई की सड़कों पर निकाले जाएंगे और अंत में सभी प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा।
अधिकारियों और होम गार्ड्स की गई तैनाती
बता दें कि जितनी धूम गणेश उत्सव शुरू होने पर होती है उतनी ही उत्साह के साथ गणपति बप्पा को भक्त विदाई भी देते हैं और अगले वर्ष उनके दोबारा आगमन की कामना करते है। गणेश विजर्सन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था ना हो और अप्रिय घटना ना हो इसके लिए मुंबई में 19 हजार से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि विसर्जन के जुलूस को देखते हुए अधिकारियों और होम गार्ड्स की तैनाती भी की गई है।
बता दें कि गणेश उत्सव के अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन जो जुलूस निकलता है वो घंटों तक निकाला जाता है। इस दौरान सड़कों पर ढोल-बाजे के साथ धूमधाम से भक्त गणेश भगवान को विदाई देते है। विदाई के दौरान लाखों की संख्या में भक्त जुटते है। इस भीड़ को काबू में करने के लिए ही इतनी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Rajasthan Election 2023: राजस्थान पहुंचे अमित शाह और जे पी नड्डा, दिग्गजों पर लगा सकते है दांव