Advertisment

Banswara Mobile Phone Blast: फोन चार्ज  में लगाकर चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, राजस्थान में  फोन में ब्लास्ट से गई युवक की जान

Banswara Mobile Phone Blast: चार्जिंग में लगाकर फोन चलाते समय धमाका हुआ. जिससे युवक का चेहरा बुरी तरह जल गया. अस्पताल मेंं तोड़ा दम.

author-image
Rohit Sahu
Banswara Mobile Phone Blast: फोन चार्ज  में लगाकर चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, राजस्थान में  फोन में ब्लास्ट से गई युवक की जान

हाइलाइट्स

  • फोन चार्ज पर लगा कर चलाना जानलेवा साबित हुआ
  • फोन में ब्लास्ट होने से बूरी तरह जख्मी हुआ था युवक
  • युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
Advertisment

Banswara Mobile Phone Blast: राजस्थान के बांसवाड़ा में  फोन में ब्लास्ट होने से युवक की मौत हो गई. युवक चार्ज में लगाकर फोन चला रहा था. इसी दौरान फोन में ब्लास्ट हो गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फोन चार्ज नहीं होने पर युवक फोन को चार्ज में लगाकर रील देख रहा था. इसी दौरान धमाका हुआ और ये घटना हुई.

   रील्स की लत ने ली जान

भारत में युवाओं के बीच रील्स देखने की लत बढ़ती जा रही है. मौजूदा दौर में भारतीय युवाओं का दैनिक फोन यूज करने का औसत 6 घंटे से ज्यादा है जिसमें से 2 घंटे रील्स स्क्रोल में जाता है. यही आदत राजस्थान के बांसवाड़ा के मजदूर को भारी पड़ी. जिस दौरान फोन में ब्लास्ट हुआ उस समय फोन चार्ज में लगा था और वह रील्स देख रहा था. चार्जिंग के दौरान फोन में ब्लास्ट होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस मामले में यूजर की मौत हो गई. जिससे चिंता और अधिक बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें: Phubbing Hurts Relationships: कैसे मोबाइल में लगे रहने की आदत खत्म कर रही रिलेशनशिप, जानिए क्या होता है फबिंग

Advertisment

   चार्जिंग में लगाने के 5 मिनट बाद हुआ ब्लास्ट

युवक ने फोन को चार्च में लगाकर 5 मिनट ही यूज किया था इसी दौरान फोन में  तेज धमाका (Mobile Phone Blast) हुआ. धमाके के कारण युवक का चेहरा और सिर बुरी तरह जख्मी हुआ. धमाका सुन परिजन अंदर आये तो देखा उनका बेटा जमीन पर पड़ा था. आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर गए. जहां कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया.  कुल मिलाकर फोन यूज करने की लत जानलेवा साबित हुई. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने फोन यूज करने की आदत को कंट्रोल रखें. साथ ही चार्जिंग के दौरान फोन यूज करने से बचें.

   फोन चार्ज में लगाकर न करें ये गलती

नहाने के बाद तुरंत बाद चार्ज में लगे फोन को छूने से बचें. नहाने के बाद हाथ पूरी तरह से सूखे नहीं होते जिस कारण करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है.

फोन को चार्ज लगाने से पहले देख लें कहीं चार्जिंग पोर्ट डैमेज तो नहीं है.डैमेज पोर्ट में फोन चार्ज पर लगा देने पर भी करंट लगने का चांस हो सकता है.

Advertisment

मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाकर यूज करना सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है. इससे फोन में ओवरहीट जनरेट होती है. इससे फोन में ब्लास्ट होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.इसका असर मोबाइल की परफॉर्मेंस पड़ने के साथ आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें:MOBILE PHONE BLAST: जेब में मोबाइल फोन फटने से कपड़ों में लगी आग ने लगाया बस स्टैंड पर अफरातफरी

Banswara Mobile Phone Blast charging phone blast phone blast in rajsthan Phone blast news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें