/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bgi-bhopal.webp)
हाइलाइट्स
BGI का वार्षिक उत्सव
बंसलोत्सव 2025 का भव्य समापन
डांस, सिंगिंग, फैशन शो दिखा स्टूडेंट्स का टैलेंट
Bansalotsav 2025: बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स (BGI) के आनंद नगर के कॉलेज का वार्षिक उत्सव समारोह बंसलोत्सव 2025 का 5 मार्च को भव्य समापन हुआ। बंसलोत्सव 2025 वार्षिक समारोह 2 मार्च 2025 से शुरू हुआ था जो 5 मार्च 2025 को समाप्त हुआ। कार्यक्रम के खत्म होने के बाद मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि द्वारा बंसलोत्सव 2025 की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।
स्टूडेंट्स ने बांधा समां
[caption id="attachment_771698" align="alignnone" width="1001"]
फैशन शो[/caption]
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bgi-4.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bgi-2-scaled.webp)
बंसलोत्सव 2025 वार्षिक समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से किया गया। बी.आई.आर.टी. निदेशक डॉ. वी.के. द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं और अतिथियों को संबोधित करते हुए बंसल समूह की उपलब्धियों से अवगत कराया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ओ.पी. त्रिपाठी ने युवाओं से नवीन तकनीकों में रिसर्च कर अपने प्रदेश और राष्ट्र को विकसित करने में अमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद बंसलोत्सव 2025 वार्षिक समारोह कार्यक्रम में प्रतियोगियों ने नृत्य, गायन, फैशन शो और बैंड प्रस्तुतियों से शाम में चार चांद लगा दिए।
स्टूडेंट्स को मिला मोटिवेशन
[caption id="attachment_771703" align="alignnone" width="968"]
बंसलोत्सव 2025 की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता[/caption]
बंसल समूह के सह-सचिव डॉ. संजय जैन ने छात्रों को मोटिवेट किया। बी.आई.एस.टी. निदेशक डॉ. दामोदर तिवारी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद दिया। बी.सी.पी. निदेशक डॉ. सतीश नायक ने अपने समापन संदेश में सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
ये मुख्य अतिथि रहे मौजूद
[caption id="attachment_771709" align="alignnone" width="1286"]
विजेता स्टूडेंट को ट्रॉफी देते हुए DIG ओपी त्रिपाठी[/caption]
[caption id="attachment_771710" align="alignnone" width="1011"]
विजेता स्टूडेंट को ट्रॉफी देती हुईं SDOP प्रिया सिंधी[/caption]
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dRSlSpwB-bgi-5-300x200.webp)
बंसलोत्सव 2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी ओ.पी. त्रिपाठी और एसडीओपी प्रिया सिंधी मौजूद रहे। साथ ही विशेष अतिथि नवभारत टाइम्स के संपादक दिलीप झा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bgi-7-scaled.webp)
[caption id="attachment_771712" align="alignnone" width="1136"]
वार्षिक उत्सव में मौजूद अतिथि[/caption]
( सभी तस्वीरें - मोहम्मद औसाफ )
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें