Advertisment

Bansalotsav 2025: BGI के वार्षिक उत्सव में स्टूडेंट्स का जलवा, डांस, सिंगिंग और फैशन शो में दिखाया टैलेंट

Bansalotsav 2025: बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के वार्षिक उत्सव में डांस, सिंगिंग और फैशन शो जैसे कार्यक्रम हुए। स्टूडेंट्स ने 4 दिन चले कार्यक्रमों में अपना हुनर दिखाया। भव्यता के साथ वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ।

author-image
Rahul Garhwal
bgi bhopal

हाइलाइट्स

  • BGI का वार्षिक उत्सव
  • बंसलोत्सव 2025 का भव्य समापन
  • डांस, सिंगिंग, फैशन शो दिखा स्टूडेंट्स का टैलेंट
Advertisment

Bansalotsav 2025: बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स (BGI) के आनंद नगर के कॉलेज का वार्षिक उत्सव समारोह बंसलोत्सव 2025 का 5 मार्च को भव्य समापन हुआ। बंसलोत्सव 2025 वार्षिक समारोह 2 मार्च 2025 से शुरू हुआ था जो 5 मार्च 2025 को समाप्त हुआ। कार्यक्रम के खत्म होने के बाद मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि द्वारा बंसलोत्सव 2025 की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।

स्टूडेंट्स ने बांधा समां

[caption id="attachment_771698" align="alignnone" width="1001"]bgi फैशन शो[/caption]

bgi

bgi

बंसलोत्सव 2025 वार्षिक समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से किया गया। बी.आई.आर.टी. निदेशक डॉ. वी.के. द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं और अतिथियों को संबोधित करते हुए बंसल समूह की उपलब्धियों से अवगत कराया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ओ.पी. त्रिपाठी ने युवाओं से नवीन तकनीकों में रिसर्च कर अपने प्रदेश और राष्ट्र को विकसित करने में अमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद बंसलोत्सव 2025 वार्षिक समारोह कार्यक्रम में प्रतियोगियों ने नृत्य, गायन, फैशन शो और बैंड प्रस्तुतियों से शाम में चार चांद लगा दिए।

Advertisment

स्टूडेंट्स को मिला मोटिवेशन

[caption id="attachment_771703" align="alignnone" width="968"]bgi बंसलोत्सव 2025 की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता[/caption]

बंसल समूह के सह-सचिव डॉ. संजय जैन ने छात्रों को मोटिवेट किया। बी.आई.एस.टी. निदेशक डॉ. दामोदर तिवारी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद दिया। बी.सी.पी. निदेशक डॉ. सतीश नायक ने अपने समापन संदेश में सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ये मुख्य अतिथि रहे मौजूद

[caption id="attachment_771709" align="alignnone" width="1286"]bgi विजेता स्टूडेंट को ट्रॉफी देते हुए DIG ओपी त्रिपाठी[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_771710" align="alignnone" width="1011"]bgi विजेता स्टूडेंट को ट्रॉफी देती हुईं SDOP प्रिया सिंधी[/caption]

bgi

बंसलोत्सव 2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी ओ.पी. त्रिपाठी और एसडीओपी प्रिया सिंधी मौजूद रहे। साथ ही विशेष अतिथि नवभारत टाइम्स के संपादक दिलीप झा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

bgi

[caption id="attachment_771712" align="alignnone" width="1136"]bgi वार्षिक उत्सव में मौजूद अतिथि[/caption]

Advertisment

( सभी तस्वीरें - मोहम्मद औसाफ )

Bansal Group of Institutes Bansalotsav Bansalotsav 2025 bgi annual function bgi annual function Dancing Fashion Show
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें