Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज सोमवार 15 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
पूर्व वन मंत्री शिव नेताम का निधन
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल में वन मंत्री रहे शिव नेताम का सोमवार को निधन हो गया। दिग्विजय सिंह के मार्गदर्शन से ही शिव नेताम ने अपनी राजनीतिक सफर को नया मोड़ दिया था।
शिव नेताम पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविन्द नेताम के छोटे भाई थे। कांकेर के पूर्व विधायक और कांकेर से ही मध्यप्रदेश सरकार में दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री काल में वनमंत्री रहे। कांकेर जिला गांव दबेना के निवासी थे।
10 : 55 PM
सपा की मध्यप्रदेश कार्यकारिणी भंग, 10 लोकसभा प्रभारियों हटाया
सपा प्रमुख अलिलेख यादव ने मप्र की कार्यकारिणी को भंग कर दिया। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसमें 10 लोकसभा प्रभारियों को भी तत्काल प्रभाव हटाया गया है। इसके अलावा सभी जिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्षों हटा दिया गया।
धार में सड़क हादसा, बोलेरो पर पलटा ट्रक
धार। जिले भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर गंधवानी इलाके में एक ट्रक पलटा। जिससे ट्रक की चपेट में आने से एक बोलेरो वाहन भी दब गया। इसमें बैठे 4 लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। हादसा HP पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर हुआ। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी लाया गया है। वहीं एक गंभीर घायल को बड़वानी रेफर किया गया है। घायल लोग बैतूल और प्रयागराज के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
03.50 PM
गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर तपन सरकार, शुभम राजपूत की हत्या के मामले में 9 महीने बाद हुई गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ का बड़ा गैंगस्टर तपन सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तपन के साथ-साथ पुलिस ने 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। तपन सरकार ने करीब 9 महीने पहले होली के दिन शुभम राजपूत की हत्या की थी। तपन के साथ विद्युत चौधरी, प्रभाष सिंह, सतीश चंद्राकर, अन्नू दुबे को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस तपन सरकार को कोर्ट लेकर पहुंची है। जहां हत्या से जुड़े इस मामले में सुनवाई जारी है।
03.33 PM
भोपाल में छठवीं की छात्रा के साथ ज्यादती, आरोपी नाबालिग
MP Bhopal Crime News: एमपी में रीवा में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद अब भोपाल के बागसेवनिया इलाके में इसी तरह की घटना सामने आई है। जहां छठवीं कक्षा में पड़ने वाली छात्रा के साथ सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने ज्यादती की गई है। जानकारी के अनुसार नाबालिग किशोर और पीड़िता दोनों एक ही इलाके के रहने वाले हैं। आरोपी ने काम के बहाने किशोरी को मिलने बुलाया। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया।
2.50 PM
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर डीप फैक का शिकार, एक्स पर दी जानकारी
Sachin Tendulkar Deep Fake Video: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर डीप फैक का शिकार हो गए हैं। उन्होंने अपने सोशन मीडिया हैंडल एक्स पर अपना डीप फैक का वीडियो खुद साझा किया है।
These videos are fake. It is disturbing to see rampant misuse of technology. Request everyone to report videos, ads & apps like these in large numbers.
Social Media platforms need to be alert and responsive to complaints. Swift action from their end is crucial to stopping the… pic.twitter.com/4MwXthxSOM
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 15, 2024
लखनऊ से अयोध्या के लिए 19 जनवरी से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
Ayodhya Ram Mandir: राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब लखनऊ (Lucknow News) से अयोध्या (Ayodhya News) के लिए 19 जनवरी शुक्रवार से हेलीकॉप्टर सेवा (Lucknow Helicopter Service) शुरु होने जा रही है। इसकी शुरुआत रमाबाई मैदान से होगी। इसके लिए 16 जनवरी तक कर बुकिंग कराई जा सकती है। जिसमें एक बार में 8 से 18 यात्री तक जा सकते हैं।
2.20 PM
रीवा में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी 8 और 9 साल के नाबालिग
Rewa Crime News: रीवा में बड़ी घटना हुई है। जहां दो भाईयों पर ने मिलकर चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। सबसे बड़ी चौकानें वाली बात है दोनों आरोपियों की उम्र महज आठ और नौ साल है। जानकारी के अनुसार आरोपी मासूम को खेलने के बहाने साथ ले गए थे। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया। बच्ची अपने मामा के घर गांव गई थी। उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। पूरी घटना चोरहटा थाना क्षेत्र की है।
1:40 PM
बसपा का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान, गठबंधन से फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर यानि 15 जनवरी को आज बड़ा ऐलान करते साफ कर दिया है कि 2024 का चुनाव बसपा अकेले ही लड़ेगी। इसके लिए वह किसी गठबंधन या पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
PM Modi ने ट्वीट कर जताया मुनव्वर राणा के निधन पर शोक, लिखा- उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया, परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं !@narendramodi #NarendraModi #MunnawarRana #bansalnews pic.twitter.com/0p8D4sVlZ8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 15, 2024
12.50 PM
मशहूर शायर मुनव्वर राणा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राणा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताते हुए लिखा है कि उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया। परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।
11.30 AM
धार में चायना डोर से सात साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने शव को रखकर किया जक्काजाम
Dhar News: धार में बीते दिन चायना डोर की चपेट में आने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हटवाड़ा चौराहे पर बच्चे का शव रखकर चक्काजाम किया है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाइ की मांग की है। पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
धार में चाइनीज मांझे से साल के बच्चे की हुई मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम | Dhar News
. #dhar #MPNews #MadhyaPradesh #chinesemanjhe #wire #protest #BreakingNews #MakarSankranti pic.twitter.com/MBcrA7AKNO— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 15, 2024
11.00 AM
हैदराबाद में चाइना डोर की चपेट में आने से जवान की मौत
Hyderabad News: बीते दिन एमपी के धार में चार साल के बच्चे की मौत के बाद तेंलगाना की राजधानी हैदराबाद में भी चायना डोर से मौत का मामला सामने आया है। जहां चीनी मांझे से गला कटने से सेना के एक जवान की मौत हो गई है। पूरी घटना इंदिरा रेड्डी फ्लाईओवर की है। जहां शनिवार शाम लैंगर हाउस के पास अपनी मोटर साइकिल पर जा रहे 30 वर्षीय नाइक कागीथला कोटेश्वर रेड्डी की चायना डोर के चपेट में आने से मौत हो गई। जवान को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान का नाम कोटेश्वर रेड्डी बताया जा रहा है। जो आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के पेद्दा वाल्तेरू के मूल निवासी थे। इस मामले में पुलिस ने गैरइरादतन हत्या तहत मामला दर्ज किया है।
10.00 AM
भोपाल के ITI गोविंदपुरा में रोजगार मेला आज, 26 कपंनियां लेंगी भाग
Bhopal Rojgar Mela: भोपाल के आईटीआई गोविंदपुरा में आज सोमवार को सुबह 10:30 बजे से जिला रोजगार कार्यालय भोपाल की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं को रोजगार देने पर फोकस होगा। इसमें भारती एयरटेल भोपाल, आईसीआईसीआई, प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एलआईसी, रिलायंस जिओ, क्रिस्प प्रशिक्षण भोपाल, समेत देशभर से करीब 26 कंपनियां भाग लेंगी। इच्छुक लोगों अपने साथ अपना रेज्यूमे ला सकते हैं।
9.00 AM
बीज विकास निगम में नौकरी के बदले एक रात साथ बिताने की मांग, ऑफर देने वाले प्रोडक्शन असिस्टेंट पर मामला दर्ज
Gwalior Crime News: एमपी में कृषि विश्वविद्यालय में बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आईं तीन छात्राओं से नौकरी के बदले एक रात साथ बिताने की मांग करने का मामला सामने आया है। इंटरव्यू पैनल में शामिल आरोपी बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार तंतुवे पर मामला दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया है। आरोपी ने छात्राओं को वॉट्सएप मैसेज कर ये मांग की थी।
8.45 AM
आज से BJP देशभर में चलाएगी दीवार लेखन का अभियान
BJP Deewar Lekhan Abhiyan: भारतीय जनता पार्टी आज से पूरे देश में दीवार लेखन का अभियान शुरु करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर 12 बजे दिल्ली से इसका शुभारंभ करेंगे। तो वहीं एमपी (MP) में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दोपहर 1 बजे भोपाल में दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बीजेपी देशभर में दीवार लेखन अभियान का शुरू करने जा रही है। इसमें दोपहर 2 बजे पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में दीवार लेखन करेंगे।
बीज विकास निगम में नौकरी के बदले एक रात साथ बिताने की मांग, आफर देने वाले प्रोडक्शन असिस्टेंट पर मामला दर्ज
Gwalior News: एमपी में कृषि विश्वविद्यालय में बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आईं तीन छात्राओं से नौकरी के बदले एक रात साथ बिताने की मांग करने का मामला सामने आया है। इंटरव्यू पैनल में शामिल आरोपी बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार तंतुवे पर मामला दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया है। आरोपी ने छात्राओं को वॉट्सएप मैसेज कर ये मांग की थी।
8.40 AM
भोपाल की सेंट्रल जेल में भूख हड़ताल पर बैठे सिमी आतंकी
Bhopal Crime News: भोपाल सेंट्रल जेल में 4 आतंकी भूख हड़ताल पर हैं। सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी सेल (Bhopal Jail SIMI Terrorists Hunger Strike) में रखे गए सिमी के चार आतंकी पहले भी भूख हड़ताल कर चुके हैं। इन आतंकियों की मांग है कि इन्हें खुले में रहने दिया जाए और नमाजी टोपी दी जाए। बता दें कि ये इसके पहले भी भूख हड़ताल कर खाना—पीना छोड़ अपनी डिमांड पूरी करवा चुके हैं।
भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी आतंकी भूख हड़ताल पर।
नमाजी टोपी लगाने, सामूहिक नमाज पढ़ने की कर रहे मांग।
पहले भी कर चुके हड़ताल
.#bhopal #MPNews #madhyapradeshnews #terrorist #hungerstrike #groupstrike #BreakingNews pic.twitter.com/Eo7eTcwmDY— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 15, 2024
8.30 AM
मकर संक्रांति आज, उज्जैन में शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
उज्जैन। Makar Sankranti 2024:आज मकर संक्रांति का महापर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति पर स्नान दान का विशेष महत्व होता है। इसी उपलक्ष्य में उज्जैन में शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। जिसके बाद तिल के लड्डुओं और खिचड़ी का दान किया गया।
8.00 AM
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में बड़ा हादसा, यात्री बस की टक्कर से तीन लोगों की मौके पर मौत
सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर तिराहे में बड़ा बस हादसा हो गया। जहां एक बस के तीन लोगों को टक्कर मारने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं बस में सवार 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ये बेकाबू बस मध्य प्रदेश के अमरकंटक से वापस आते हुए जिले के भरतपुर विकासखंड के माड़ीसरई जा रही थी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे।