/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bansal-Premier-League.webp)
Bansal Premier League: बंसल हॉस्पिटल ने बंसल टीएमटी सरिया इलेवन को हराकर भोपाल में खेल गई चौथी बंसल प्रीमियर लीग (BPL) जीत ली। वहीं बंसल हॉस्पिटल इन हाउस टूर्नामेंट सपोर्ट स्टाफ टीम ने टेक्निशियन टीम को परास्त कर जीता। दस दिन चले टूर्नामेंट के बाद बंसल ग्रुप के CMD अनिल बंसल और MD सुनील बंसल ने विजेता टीमों को ट्रॉफी दीं। टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ियों ने खूब मेहनत की और कमाल का परफॉरमेंस दिखाया।
अंकुर खेल ग्राउंड में बंसल प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का आगाज 20 मार्च को हुआ और फाइनल मुकाबला शनिवार, 29 मार्च को खेला गया। टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल में बंसल हॉस्पिटल 40 रन से जीता
टूर्नामेंट के फाइनल में बंसल हॉस्पिटल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए और बंसल टीएमटी सरिया इलेवन को 164 रन का टारगेट दिया। हॉस्पिटल टीम के लिए अभिषेक और रणधीर सिंह ने 43-43 रन का योगदान दिया। जवाब में टीएमटी सरिया इलेवन की पूरी टीम 123 रन पर ढेर हो गई। जिसमें प्रशांत ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। इस मैच में हॉस्पिटल टीम ने 40 रन से फाइनल मैच और टूर्नामेंट जीत लिया। हॉस्पिटल टीम के हनी ने तीन विकेट झटके। हनी मैन ऑफ द मैच और प्रशांत मैन ऑफ द सीरीज रहे।
[caption id="attachment_785829" align="alignnone" width="990"]
बंसल प्रीमियर लीग की विजेता टीम बंसल हॉस्पिटल (BSS)।[/caption]
सपोर्ट स्टाफ टीम की खिताबी जीत में बंटी चमके
बंसल ग्रुप का दूसरा टूर्नामेंट बंसल हॉस्पिटल इन हाउस टीमों के बीच खेला गया। जिसके फाइनल में सपोर्ट स्टाफ टीम ने टेक्नीशियन टीम को रोमांचक मुकाबल में 21 रन से हरा दिया। सपोर्ट स्टाफ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें बंटी सेन ने 31 गेंदों में 81 रन और योगेश ने 19 गेंदों में 47 रन ठोक डाले। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत सपोर्ट स्टाफ टीम ने 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में टेक्नीशियन टीम 139 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बंटी सेन फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच के साथ मैन ऑफ सीरीज प्लेयर बने।
[caption id="attachment_785830" align="alignnone" width="941"]
बसंल प्रीमियर लीग की रनरअप बंसल टीएमटी सरिया टीम को ट्रॉफी देते हुए बंसल ग्रुप में सीएमडी अनिल बंसल।[/caption]
[caption id="attachment_785831" align="alignnone" width="954"]
बंसल प्रीमियर लीग में बल्लेबाजी करता खिलाड़ी।[/caption]
[caption id="attachment_785832" align="alignnone" width="959"]
बंसल प्रीमियर लीग में क्लीन बोल्ड होता बल्लेबाज।[/caption]
[caption id="attachment_785833" align="alignnone" width="984"]
बंसल प्रीमियर लीग के समापन पर चैंपियन टीम के साथ बंसल ग्रुप परिवार के लोग।[/caption]
टूर्नामेंट आयोजन समिति और बंसल हॉस्पिटल टीम के प्लेयर निशांत चतुर्वेदी ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता के दौरान ग्रुप की सभी टीमों के खिलाड़ियों सपोर्ट स्टाफ ने जमकर इंजॉय किया।
सभी तस्वीरें- मोहम्मद औसाफ
DC vs SRH Dream11 Prediction: दिल्ली और हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, जानें ड्रीम11 टीम और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-03-30-at-3.34.52-AM.webp)
DC vs SRH Dream11 Prediction IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दसवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 30 मार्च 2025 (रविवार) को शाम 7:30 बजे विशाखापत्तनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें