Advertisment

Bansal News Vacancy: MPCG के सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल "बंसल न्यूज" में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकलीं भर्तियां

Bansal News Vacancy: विभिन्न क्षेत्रों के साथ—साथ मीडिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल "बंसल न्यूज" (बंसल ग्रुप) में कई पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
Bansal News Vacancy: MPCG के सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल

भोपाल। Bansal News Vacancy: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल "बंसल न्यूज" (बंसल ग्रुप) Bansal Group में कई पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। यदि आप विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ मीडिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले प्रतिष्ठित बंसल ग्रुप (Bansal Group) के इस संस्थान से जुड़ कर नौकरी का सुनहरा मौका पाना चाहते हैं, तो आज ही अपना आवेदन भेजें। आपको बता दें, इसके लिए भारी संख्या में आवेदन आने शुरू हो गए हैं। आइए जानते हैं, इससे जुड़ी पूरी डिटेल...

Advertisment

MP News: सौरभ उर्फ सलीम के पिता की ये बातें सुनकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

इन पदों पर होंगी भर्तियां

-- आउटपुट सीनियर प्रॉड्यूसर (Output Senior Editor)

-- इनपुट प्रॉड्यूसर (Input Editor)

-- एमसीआर एक्जीक्यूटिव (MCR Executive)

-- पीसीआर एक्जीक्यूटिव (PCT Executive)

-- इनजेस्ट एक्जीक्यूटिव (Ingest Executive)

-- न्यूज कंटेंट राइटर/कॉपी राइटर/वेब न्यूज़ एडिटर

publive-image

Budh Margi 2023 Effect: बुध की मार्गी चाल शुरू, बदलेगा मौसम, आप पर क्या होगा असर

यहां भेजें अपना बायोडाटा

अगर आप भी दी गई (Bansal News Vacancy) भर्तियों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपना बायोडाटा [email protected] पर भेजें।

Advertisment

भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बंसल न्यूज की आधिकारिक वेबसाइट https://bansalnews.com पर जा सकते हैं।

आयु सीमा

आपको बता दें इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

सैलरी की सीमा नहीं

आवेदन करने वाले अभ्य​र्थियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर वेतनमान निर्धारित किया जाएगा यानी सैलरी की कोई सीमा नहीं है। "क्वालिटी पीपुल विल गेट हैंडसम सैलरी" (Quality people will get handsome salary) - यह संस्थान का पूर्ण आश्वासन है।

Advertisment

वॉक-इन इंटरव्यू

जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं, वे ​निम्नलिखित पते पर आकर वॉक-इन इंटरव्यू दे सकते हैं। न्यूज कंटेंट राइटर/कॉपी राइटर/वेब न्यूज़ एडिटर पदों के लिए फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं।

ये है पता

बंसल न्यूज E-3/67, अरेरा कॉलोनी

(नेशनल हॉस्पिटल के पास)

भोपाल (मध्यप्रदेश) पिन — 462016

Bansal Group MP news Bansal job vaccany news Bansal News Vacancy: mp media job
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें