Advertisment

Bansal News Pankh Award: MP के होनहार खिलाड़ियों को CM मोहन यादव ने दिए पुरस्कार, बोले-जीवन में छोड़ना ही मिलने की सीढ़ी

Bansal News Pankh Award: मध्यप्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को बंसल न्यूज ने पंख अवॉर्ड दिए। ये पुरस्कार समाज की वंचित खेल प्रतिभाओं को आगे लाने की पहल है।

author-image
BP Shrivastava
Pankh Award

हाइलाइट्स

  • बंसल न्यूज का पंख अवॉर्ड 2025
  • प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा
  • सीएम मोहन यादव बोले- छोड़ना ही मिलने की सीढ़ी
Advertisment

Bansal News Pankh Award: मध्यप्रदेश के 42 प्रतिभावान खिलाड़ियों को बंसल न्यूज ने हौसले की नई उड़ान दी। बंसल न्यूज ने लगातार तीसरे साल प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर खेल प्रतिभाओं को पंख अवॉर्ड से नवाजा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में छोड़ने (त्याग करने वालों) और संघर्ष का रास्ता चुनने वालों को ही सफलता मिलती है। जीवन में छोड़ना ही कुछ मिलने की सीढ़ी है। उन्होंंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर खेल प्रतिभाओं की मदद के उद्देश्य से शुरू हुआ पंख अवॉर्ड दरअसल समाज की जीवंतता का प्रमाण है।

सीएम बोले- जीवन में छोड़ना ही मिलने की सीढ़ी

[caption id="attachment_772906" align="alignnone" width="977"]publive-image मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार समारोह में संबोधित करते हुए।[/caption]

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 2003 में बड़नगर से विधानसभा टिकट का छोड़ा था। सीएम ने कहा कि छोड़ना ही मिलने की सीढ़ी है। उस वाकये का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2003 में टिकट मिल गई, कोई बात नहीं। मेरे वरिष्ठों ने कहा कि आपसे 20 साल बड़े हैं। उनकी इच्छा है। आप उनके लिए टिकट छोड़ दो तो मैंने कहा बिल्कुल छोड़ दूंगा। तब साध्वी उमा जी ने भयानक नाराजगी जताई।

Advertisment

सीएम मोहन यादव ने कहा कि उमा जी का जो प्रेम था, लेकिन उससे बड़ी वो उस समय की बड़ी लीडर थीं। उन्होंने कहा भाई कोई पार्षद, सरपंच का पद नहीं छोड़ता, तुम विधानसभा का टिकट ऐसे कैसे छोड़ सकते हो। मैंने दीदी से क्षमा मांगते हुए कहा कि दीदी मैं स्वयंसेवक हूं, इसलिए स्वयंसेवक को जो आज्ञा मिल जाए वो करना है। मैं बिजली का बल्ब हूं, बटन दबाएंगे तो चालू, बटन दबाएंगे तो बंद। इतना ही अपना काम है।

'न बड़े पद का गुरूर, न छोटे का मलाल'

[caption id="attachment_772931" align="alignnone" width="725"]cm mohan पंख अवॉर्ड समारोह में संबोधन के दौरान सीएम मोहन यादव[/caption]

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पार्टी भी सब देखती है। 2003 में टिकट छोड़ता हूं। 2004 जनवरी में सरकार बनते ही मुझे उज्जैन विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाते हैं। उसके बाद परमात्मा की दया से लगभग मैं 8 साल अध्यक्ष रहता हूं। फिर 4 साल टूरिज्म कॉर्पोरेशन का चेयरमैन बनता हूं। फिर विधायक बनता हूं, फिर शिक्षा मंत्री बनता हूं। बाकी की कहानी आपको मालूम है। पद से हमारे को मद नहीं चढ़े परमात्मा इतना ही दे दे बस बहुत है। न मुझे बड़े से बड़े पद पर पहुंचने का गुरूर है, न छोटे पद का मलाल है। कहीं भी बैठा दो काम तो करना है।

Advertisment

सीएम मोहन बोले- पंख अवॉर्ड समाज की जीवंतता का प्रमाण

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पंख अवॉर्ड के आयोजन की सराहना की। उन्होंने बंसल न्यूज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने प्रदेश भर के ऐसे बच्चों को जुटाकर उन्हें एक जीवन देने का प्रयास किया। उसके लिए आपका वंदन-अभिनंदन, शुभकामनाएं। ये धनराशि का सवाल नहीं है। 42 बच्चों को 51-51 हजार की राशि, ये हमारे समाज की जीवंतता का प्रमाण है।

बच्चा भले अपने घर में कठिनाई में खेल रहा होगा। उसको परेशानी हो रही होगी। हमारी थोड़ी मदद से उसे और कोई अवसर मिल सकता है तो ये समाज की चेतना है। यही तो जीवन है। इसी बात को सबके बीच में ले जाना चाहिए। बंसल न्यूज पत्रकारिता के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक सारोकार में भी आगे रहता है।

[caption id="attachment_772912" align="alignnone" width="981"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट करते हुए बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल।[/caption]

Advertisment

'जो अच्छा हो सकता है उसे जरूर करें'

सीएम मोहन यादव ने निर्भयता पर कहा कि जन्म के बाद इंसान का कितनी बार जन्म होता है क्या। जन्म के बाद मृत्यु होती है। ऐसा कोई है क्या जिसे मृत्यु नहीं आती। जब आती है तो क्या डरना। हम सभी जी नहीं रहे। हम सभी मृत्यु की ओर दौड़ रहे हैं। कौन कब तक दौड़ेगा, ये परमात्मा के हाथ में है। सभी का समय सीमित है। जन्म और मृत्यु के बीच का सीमित समय जीवन है। सभी अपने एक निश्चित लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। ये काल का समय है अर्थात महाकाल का समय है। ना कोई घटा सकता है, ना बढ़ा सकता है। क्या डरना और क्या ना डरना, बात बराबर है। हमारे लिए परमात्मा की कृपा है। परमात्मा ने हमें कोई मौका दिया है, उसका आनंद लेते रहें। जो अच्छा हो सकता है उसे जरूर करें।

राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने की बंसल ग्रुप की सराहना

[caption id="attachment_772918" align="alignnone" width="740"]krishna gour सीएम मोहन यादव के साथ खिलाड़ियों को अवॉर्ड देती हुईं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर[/caption]

पंख अवॉर्ड समारोह में राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि बंसल न्यूज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्वस्थ, पारदर्शी और ज्ञानवर्धक पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से बहुत गहराई से जुड़ा हुआ है। ऐसा कार्य वो लोग ही कर पाते हैं जो समाज के प्रति समर्पित होते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के लिए बंसल ग्रुप की सराहना की। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने भोपाल में GIS के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि GIS में 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश की सहमति हुई जो एक नया इतिहास बना है।

बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल ने ये कहा

[caption id="attachment_772899" align="alignnone" width="984"]publive-image बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल संबोधित करते हुए।[/caption]

बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल ने स्वागत भाषण में प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों और पंख अवॉर्ड के स्पॉन्सर्स को संबोधित करते हुए कहा कि यह पंख अवॉर्ड के आयोजन का तीसरा साल है। बंसल न्यूज पंख खेल प्रोत्साहन पुरस्कार दे रहा है। इसके लिए जो मापदंड बनाया था। वो नेशनल और स्टेट प्लेयर हैं जो समाज में पिछड़े हुए हैं। समाज के वंचित खिलाड़ियों को चुनकर कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया। जो लोग पंख बने हैं यानी कार्यक्रम के जो भी प्रायोजक (स्पॉन्सर्स) हैं। खिलाड़ियों का सहयोग करने वाले लोग कोई बड़े उद्योगपति या बिजनेस ग्रुप नहीं हैं, बल्कि खिलाड़ियों के शहर के ही लोग हैं, जो समाज के लिए अच्छा काम करना चाहते हैं।

'अब राजधानी चमक गई है'

बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल ने GIS के सफल आयोजन और विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर की सौगात के लिए भोपालवासियों की ओर से मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में राजधानी बहुत चमक गई है। अब लग रहा है ये राजधानी है। उन्होंने एक रेल यात्रा का जिक्र करते हुए सीएम मोहन की सादगी के प्रसंग सुनाए।

बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल ने कहा कि डॉ. मोहन यादव जब मुख्यमंत्री बने तब उनके पिताजी खेत में फसल कटवा रहे थे। उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा वो अपना काम करेगा, हम अपना काम करेंगे। जब भाभी जी (मुख्यमंत्री की पत्नी) से पूछा गया तो उन्होंने कहा, वो भोपाल में रहेंगे, मैं तो उज्जैन में रहकर सास-ससुर की सेवा करूंगी। मुख्यमंत्री जी का बेटा भोपाल में पढ़ता है, वो अभी भी हॉस्टल में रहकर ही पढ़ता है। ये तीनों बातें जब मैंने केंद्रीय अधिकारी को बताईं तो वे खड़े हो गए और कहा धन्य हैं आप-लोग और धन्य हैं मध्यप्रदेश की जनता... तो ऐसे हैं हमारे मुख्यमंत्री।

बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल ने बताया "पंख" का अर्थ

[caption id="attachment_772907" align="alignnone" width="984"]publive-image बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल टीम के साथ।[/caption]

बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल ने कहा कि जब पंख शुरू किया गया था तो ये ध्यान में रखा गया था कि एक पंख मैराथन के लिए है जो लोगों को हेल्थ और फिटनेस का संदेश देता है। दूसरा पंख खेल प्रतिभाओं को आगे लाता है।

ये भी पढ़ें: MP NEWS : लाड़ली बहनों के लिए CM Mohan ने खोल दिया पिटारा, मंच से कर दिए कई बड़े ऐलान,दी खुशियों की सौगात

बंसल न्यूज के हेड शरद द्विवेदी ने ये कहा

बंसल न्यूज के हेड शरद द्विवेदी ने कहा कि मध्यप्रदेश को पंख लगाकर विकसित प्रदेश खड़ा करने के लिए सीएम मोहन यादव ने संकल्प ले लिया है। उस संकल्प का नाम है इन्वेस्टर्स समिट। मैंने सीएम मोहन के व्यक्तित्व की वो झलक देखी है, इनके पास वो समझ है कि कैसे मध्यप्रदेश को आगे ले जाना है और निर्भयता इनकी चिरसंघी है। कल जब आप टाइगर्स की बात कर रहे थे कि टाइगर्स की टेरिटरी होती है। अब मध्यप्रदेश आपकी टेरिटरी है और इस टेरिटरी में जिस निर्भयता से बड़े फैसले लेकर आप आगे बढ़ रहे हैं, हम उम्मीद करते हैं कि आप मध्यप्रदेश को वहां ले जाएंगे जहां मध्यप्रदेश को पहुंचना है।

[caption id="attachment_772917" align="alignnone" width="701"]pankh सीएम मोहन यादव के संबोधन के दौरान मंच पर राज्य मंत्री कृष्णा गौर, बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल और बंसल न्यूज के हेड शरद द्विवेदी[/caption]

इन खिलाड़ियों को मिला पंख अवॉर्ड

बड़वानी की हॉकी प्लेयर स्नेहा दावड़े, बैतूल की रोइंग प्लेयर फूलवंती सिरसन, भिंड की रेसलर रानू यादव, भोपाल के सेलिंग प्लेयर एकलव्य बाथम, छतरपुर की कैनो प्लेयर चंद्रकला कुशवाहा, दमोह की एथलीट मानसी रजक, दतिया की एथलीट राधा यादव, देवास के बास्केटबॉल प्लेयर गौतम पाल, धार की फुलबॉल प्लेयर मान्वी विहाल, गुना के हॉकी प्लेयर आदित्य रैकवार।

ग्वालियर की हॉकी प्लेयर रूबी राठौर, हरदा के एथलीट हिमांशु शर्मा, इंदौर की हॉकी खिलाड़ी कनक पाल, जबलपुर की मॉर्डन पेंटाथलॉन लेजर रनर नेहा यादव, झाबुआ के हैंडबॉल खिलाड़ी लखन भूरा, खंडवा के रोइंग प्लेयर उदयराज सिंह चौहान, खरगोन की केनान स्लालम प्लेयर भारती केवट, मंडला की खो-खो प्लेयर रेवांशी विश्वकर्मा, मंदसौर के हॉकी खिलाड़ी तुषार परमार, मुरैना के एथलीट रंजीत सिकरवार।

नर्मदापुरम की हॉकी प्लेयर समीक्षा सराठे, नरसिंहपुर के वॉलीबॉल प्लेयर साहिल सोनी, नीमच के बास्केटबॉल प्लेयर कीर्तिराज सिंह चंदावत, निवाड़ी के केनान स्लालम प्लेयर सुमित विश्वकर्मा, पन्ना के एथलीट भूपेंद्र सिंह कुशवाहा, रायसेन की हॉकी प्लेयर रजनी यादव, राजगढ़ के रोइंग प्लेयर संतोष यादव, रतलाम के बास्केटबॉल प्लेयर मोहित जगचंद।

रीवा के वॉलीबॉल प्लेयर आदित्य सिंह, सागर की ताइक्वांडो प्लेयर मानसी कोरी, सतना के वेटलिफ्टर राजकुमार प्रजापति, सीहोर के कैनो प्लेयर अरविंद वर्मा, सिवनी के जिम्नास्टिक प्लेयर अनेक पंचेश्वर, शहडोल की हैंडबॉल खिलाड़ी खुशी केवट, शाजापुर की हॉकी प्लेयर आयुषी पटेल, श्योपुर की फुटबॉल प्लेयर वर्षा ऑड, शिवपुरी की हॉकी प्लेयर प्रियंका बाल्मिक, टीकमगढ़ के सेलिंग प्लेयर अभिराज यादव, उज्जैन की मलखंब खिलाड़ी जेसिका प्रजापति, उमरिया के हॉकी खिलाड़ी करण गौतम, विदिशा के स्विमर अभिनव शुक्ला, आगर मालवा के स्विमर ऋषि मावर।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

pankh 2025

पंख अवॉर्ड समारोह में शामिल हुईं रवींद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (RNTU) की डायरेक्टर अदिति चतुर्वेदी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना सराहनीय है। उनके अलावा समाजसेवी सुधीर भाई, करणी सेना के शिवप्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी, पंख अवॉर्ड के समर्थक रूपेश सर्राफ भी समारोह का हिस्सा बने।

Pankh Award: बंसल न्यूज ने होनहार खिलाड़ियों को दिए पंख, CM मोहन यादव बोले- पंख अवॉर्ड समाज की जीवंतता का प्रमाण

Pankh Award 2025: बंसल न्यूज ने लगातार तीसरे साल होनहार खिलाड़ियों को पंख अवॉर्ड दिए। पंख अवॉर्ड समारोह के मुख्य अतिथि सीएम मोहन यादव रहे। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्णा गौर, बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल, बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल, बंसल न्यूज हेड शरद द्विवेदी, बंसल न्यूज के बिजनेस हेड आशीष महेंद्रु और बंसल न्यूज डिजिटल के एडिटर सुनील शुक्ला भी मौजूद रहे। बंसल न्यूज ने पूरे मध्यप्रदेश के 42 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार से नवाजा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bansal News pankh award Pankh Award 2025 Bansal News Pankh Award Pankh Award Bansal News Pankh Award cm mohan yadav Pankh Award cm mohan yadav speech Pankh Award to players of Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें