Advertisment

Bansal News Independence Day: बंसल न्यूज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, MD सुनील बंसल ने फहराया तिरंगा

Bansal News Independence Day: बंसल न्यूज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, डायरेक्टर ने किया ध्वजारोहण; न्यूज हेड भी रहें शामिल

author-image
aman sharma
Bansal News Independence Day: बंसल न्यूज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, MD सुनील बंसल ने फहराया तिरंगा

Bansal News Independence Day 2024: भारत में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस (Bansal News Independence Day) मनाया गया है। आजादी का यह महापर्व देश के कोने-कोने से लेकर महानगरों और कस्बों में, सभी जगह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया है।

Advertisment

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बंसल न्यूज में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल ने बंसल न्यूज के हेड ऑफिस में ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दीं।

MD सुनील बंसल ने किया ध्वजारोहण
Bansal News Independence Day 2024

बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल ने बंसल न्यूज के हेड ऑफिस में ध्वजारोहण (Bansal News Independence Day) किया। तिरंगा फहराने के बाद MD सुनील बंसल ने सभी देशवासियों और बंसल न्यूज के सभी दर्शकों को बंसल परिवार की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

डायरेक्टर कुणाल बंसल ने दीं शुभकामनाएं

Bansal News Independence Day 2024

बंसल न्यूज के हेड ऑफिस में ध्वजारोहण कार्यक्रम में डायरेक्टर कुणाल बंसल भी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि असली आजादी हमें अपनी आत्म-केंद्रितता और सीमाओं से मुक्त होकर हासिल करनी चाहिए। हमें अपने परिवार, मित्रों और समाज के लिए काम करना चाहिए और एकजुटता के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

Advertisment
कुणाल बंसल ने आगे कहा कि हमें पहले अपने आप से आजादी लेनी होगी और हमें एक परिवार की तरह काम करना होगा और सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाना होगा।
डारेक्टर पार्थ बंसल ने दीं शुभकामनाएं

Bansal News Independence Day 2024

डायरेक्टर पार्थ बंसल ने भी 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा ''78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश और प्रदेश को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'' उन्होंने कहा कि बंसल न्यूज का यही उद्देश्य है कि हम सब दर्शकों के विश्वास पर खरे उतरें।

बंसल न्यूज की टीम भी रही मौजूद

Independence Day 2024

ध्वजारोहण समारोह के दौरान बंसल न्यूज के हेड शरद द्विवेदी, एग्जीक्यूटिव एडिटर शैलेंद्र सिंह राजपूत एवं मनोज सैनी, विशेष संवाददाता सुनील सिंह बघेल, बिजनेस हेड आशीष महेंद्रू, अकाउंट्स हेड अशोक सिटोके, टेक्निकल हेड संजीव पाटिल एवं एचआर हेड सुशील दुबे सहित बंसल न्यूज के संपादकीय और टेक्निकल सेक्शन के सहयोगी मौजूद रहे।

Advertisment

Independence Day 2024

ये भी पढ़ें- Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम यादव का बड़ा ऐलान, इन लोगों को ई-स्कूटी के लिए मिलेंगे 40 हजार

ये भी पढ़ें- MP News: स्वतंत्रता दिवस समारोह में SAF जवान की अचानक मौत, मंत्री को दी थी सलामी; फायरिंग के बाद उठा दर्द

hindi news Bansal News Independence Day Bansal News Head Office Director Sunil Bansal
Advertisment
चैनल से जुड़ें