Advertisment

Bansal News Education Fair 2023 जबलपुर में 23 जून से होगा शुरू, छात्रों को मिलेगी फ्री करियर काउंसलिंग

बंसल न्यूज का ‘एजुकेशन फेयर 2023’ (Education Fair 2023) जबलपुर के दद्दाजी परिसर मदन महल में 23 जून से 26 जून तक आयोजित किया जा रहा है।

author-image
Shyam Nandan
Bansal News Education Fair 2023 जबलपुर में 23 जून से होगा शुरू, छात्रों को मिलेगी फ्री करियर काउंसलिंग

जबलपुर। बंसल न्यूज (Bansal News) का ‘एजुकेशन फेयर 2023’ (Education Fair 2023) जबलपुर में 23 जून से 26 जून तक आयोजित किया जा रहा है। यह चार दिवसीय एजुकेशन फेयर जबलपुर के दद्दाजी परिसर मदन महल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्टार्टअप फेस्ट और प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ-साथ फ्री में कैरियर काउंसिलिंग और गाइडेंस दिए जाएंगे। साथ ही छात्र-छात्राओं को एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से अपनी पसंद का सब्जेक्ट और सही रुझान जानने का मौका मिलेगा।

Advertisment

बता दें, बंसल न्यूज (Bansal News) छात्रों के भविष्य को देखते हुए कई कार्यक्रम आयोजित कराता रहा है। ‘एजुकेशन फेयर 2023’ इसी की एक कड़ी है। इससे पहले मई 2023 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है।

एजुकेशन फेयर का शेड्यूल – Education Fair 2023 Schedule

जबलपुर में आयोजित एजूकेशन फेयर 2023 चार दिनों तक (23 जून से शुरू होकर 26 जून तक) चलेगा। एजुकेशन फेयर की शुरूआत छात्रों को प्रतिभा सम्मान के एंट्री कार्ड वितरण के साथ होगा। बता दें कि जिन छात्र छात्राओं ने 10th, 11th, 12th क्लास में 80% या अधिक मार्क्स प्राप्त किए हैं। उन प्रतिभाओं का सम्मान 26 तारीख को भव्य समारोह में ददाजी परिसर में होगा।

इसके लिए छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या 9850479810 पर WhasApp कर अपनी मार्कशीट के साथ 23 तारीख को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर सम्मान समारोह का पास प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल क्या है और इसमें आपको क्या-क्या देखने-समझने का लाभ मिलेगा।

Advertisment

23 जून, 2023 – शुभारंभ और प्रवेश पत्र वितरण

24 जून, 2023 – स्टार्टअप फेस्ट

25 जून, 2023 – इंटर कोचिंग क्विज कॉन्टेस्ट और करियर पैरेंटिंग सेमिनार

26 जून, 2023 – प्रतिभा सम्मान समारोह

स्टार्टअप फेस्ट – Startup Fest

एजुकेशन फेयर 2023 के दूसरे दिन स्टार्टअप फेस्ट का आयोजन होगा. इसके प्रमुख वक्ता देश के जाने माने इन्वेस्टर श्री प्रदीप करमवेलकर होंगे। आज के दौर के युवाओं में स्टार्टअप कल्चर का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप भी कोई स्टार्टअप करना चाहते है और सही गाईडेन्स नहीं मिलने से इसमें आगे नहीं बढ़ पा रहे है, तो अपनी टेंशन को कहिए बाय-बाय। क्योंकि बंसल न्यूज एजुकेशन फेयर 2023 के तहत स्टार्टअप फेस्ट का आयोजन कर रहा है। इसमें आपको स्टार्टअप के रजिस्ट्रेशन से लेकर फाइनेंस प्रोसेस समेत कई अहम जानिकारियां एक्सपर्ट्स से मिलेगी।

bansal-news-education-fair-2023-jabalpur

इंटर कोचिंग क्विज कॉन्टेस्ट – Inter Coaching Quiz Contest

एजुकेशन फेयर के तीसरे दिन दो मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे: 1. इंटर कोचिंग क्वीज कंटेस्ट और और 2. करियर पैरेंटिंग सेमिनार. एजुकेशन फेयर 2023 में इंटर कोचिंग क्विज कॉन्टेस्ट (Inter Coaching Quiz Contest) के आयोजन का उद्देश्य छात्रों के कौशल की पहचान करना है। क्विज के विजेता कोचिंग के संचालक को वरिष्ठ राजनीतिक लोग 26 मई को सम्मानित करेंगे। आप भी इस प्रतियोगिता के माध्यम इवेंट का हिस्सा बन से लाखों के इनाम जीत सकते हैं।

करियर पैरेंटिंग सेमिनार – Career Parenting Seminar

बंसल न्यूज द्वारा आयोजित 4 -दिवसीय एजुकेशन फेयर 2023 में करियर को लेकर तीसरे दिन 24 जून को ही करियर पैरेंटिंग सेमिनार (Career Parenting Seminar) रखा गया है। जिसमें करियर एक्सपर्ट्स पैरेंट और स्टूडेंट दोनों को ही फ्री में करियर काउंसिलिंग देंगे।

Advertisment

इस सेमिनार में आपको एक्सपर्ट द्वारा जानने का मौका मिलेगा कि 12वीं के बाद बच्चे सही विषय का चुनाव कैसे करें? बच्चा विषय नहीं, पूरा करियर चुनता है, तो इसमें उसकी मदद कैसे करें? इसके अलावा पैरंट और बच्चे के बीच के कम्युनिकेशन बैरियर को कैसे दूर करें आदि जैसे सवालों के जवाब भी आप एक्सपर्ट से पा सकते हैं।

प्रतिभा सम्मान समारोह - Talent Award Ceremony

एजुकेशन फेयर 2023 के अंतिम यानी चौथे दिन प्रतिभा सम्मान समारोह (Talent Award Ceremony) का आयोजन होगा। इसमें बंसल न्यूज 10वीं, 11वीं और 12वीं के वैसे छात्रों को सम्मानित करेगा, जिनके रिजल्ट 80 फीसदी या इससे ऊपर आए है। इसके लिए आपको +91 99935-38223 पर व्हाट्सएप करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए देर न करें, क्योंकि रजिस्ट्रेशन करने वाले पहले 1000 छात्रों को ही पुरस्कार हासिल करने के लिए वैध माना जाएगा।

और ख़ास क्या है - What Else is Special!

अगर आप करियर से जुड़ी कोई भी जानकारी, करियर का मार्गदर्शन और करियर-पेरेंटिंग टिप्स लेना चाहते हैं, तो आप मध्युप्रदेश के जबलुपर में होने वाले 4-दिवसीय बंसल न्यूज एजुकेशन फेयर में जरूर आएं। क्योंकि, जो छात्र इवेंट में आ रहे हैं, वे इस एजुकेशन फेयर में हिस्सा लेने के साथ-साथ कई बंपर प्राइज जीत सकते हैं, जिसमें स्कूटर, बाइक, मोबाईल और लैपटॉप जैसे गिफ्ट भी शामिल हैं।

Advertisment

एक खास बात यह भी है कि बंसल न्यूज के एजुकेशन फेयर में शामिल होने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा।  एजुकेशन फेयर में एंट्री यानी प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन - How to Register

तो देर किस बात की...! जल्दी से अपने आप को रजिस्टर करें और सम्मान के साथ-साथ बंपर प्राइज जीतने का मौका पाएं। यह सम्मान समारोह 23 जून को शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक दद्दाजी परिसर मदन महल में आयोजित होगा।

इस आयोजन में भाग लेने और प्रतिभा सम्मान के साथ-साथ आकर्षक उपहार पाने के लिए +91 99935-38223 पर व्हाट्सएप करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन केवल प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों के लिए है। इसके लिए सिर्फ+91 99935-38223 पर व्टाट्सप्प करके रजिस्ट्रेशन करना है। एजुकेशन फेयर में एंट्री यानी प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क है।

ये भी पढ़ें:
JEE Advanced 2023 Result: इस दिन आने वाले है जेईई एडवांस के नतीजे, 4 जून को आयोजित हुई थी परीक्षा

PM MODI: अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी,यहां जानें पूरा कार्यक्रम

Surya Gochar 2023: सूर्य ने किया मिथुन में प्रवेश, एक महीने में पलट जाएगी इनकी किस्मत

PM Modi In Bhopal: 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे भोपाल!

आज का मुद्दा: सीएम शिवराज का मास्टरस्ट्रोक! 3 हजार तक बढ़ाई जाएगी लाडली बहना की राशि

बंसल न्यूज एजुकेशन फेयर 2023, एजुकेशन फेयर 2023, बंसल न्यूज एजुकेशन फेयर bansal news education fair 2023, bansal news education fair, education fair 2023

एजुकेशन फेयर 2023 बंसल न्यूज एजुकेशन फेयर 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें