Admission Fair 2023: भोपाल और आस पास के ज़िलों के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर। मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल ‘बंसल न्यूज’ (Bansal News) राज्य के छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए ‘एडमिशन फेयर 2023’ (Admission Fair 2023) आयोजित कर रहा है। यह एडमिशन फेयर 23 मई से आयोजित होने वाला है, जो 28 मई तक चलेगा।
इस एजुकेशनल इवेंट में राज्य के लगभग 20 से अधिक शिक्षण संस्थान और कॉलेज शिरकत करेंगे। इस इवेंट का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए सही सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करना है।
फेस-टू-फेस बातचीत कर सकेंगे स्टूडेंट्स
इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को भोपाल और आसपास के शीर्ष कॉलेजों के अनुभवी प्रतिनिधियों से मिलने अवसर प्राप्त होगा। छात्र इन प्रतिनिधियों से फेस-टू-फेस बानेतचीत कर सकेंगे। साथ ही, उन्हें शिक्षा के नए अवसर और अपने करियर से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
एडमिशन फेयर का मुख्य आकर्षण
आपको बता दें, यह एडमिशन फेयर (Admission Fair 2023) ‘बंसल न्यूज’ (Bansal News) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। एडमिशन फेयर 2023 की शुरुआत 23 मई को सुबह 11 बजे से होगी। यह छह-दिवसीय यह इवेंट 28 मई तक चलेगा। इस दौरान छात्र और विजिटर्स हर रोज सुबह के 11 बजे से शाम के 8 बजे तक इसमें भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं।
एडमिशन फेयर वेन्यू (स्थान)
आपको बता दें, यह एडमिशन फेयर साल 2023 में मध्य प्रदेश में अब तक का एक सबसे बड़ा शैक्षणिक आयोजन है। इसका आयोजन राज्य के गौरव नवनिर्मित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के परिसर में होगा। इस स्टेशन परिसर के ‘एयर कॉनकोर्स’ (Air Concourse) में इस इवेंट की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं।
मुफ्त प्रवेश और पार्किंग सुविधा
इस इवेंट में केवल भोपाल और उसके आसपास ही नहीं बल्कि पूरे राज्य से स्टूडेंट्स के आने की उम्मीद है। एडमिशन फेयर आयोजन के प्रतिनिधि ने बताया, ‘इस इवेंट में छात्रों को प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। केवल यही नहीं, छात्रों के लिए पार्किंग सुविधा भी मुफ्त है।
स्टूडेंट्स को होंगे ये फायदे
— छात्रों को इस इवेंट में 20 से अधिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शीर्ष प्रतिनिधियों से मिलने का मौका मिलेगा।
— स्टूडेंट्स अपने-अपने क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ करियर सलाहकार और विशेषज्ञ से डायरेक्ट बातचीत कर सकेंगे।
— छात्र अपने करियर के बारे में विशेषज्ञों से सीधी बातचीत में सवालों के जरिए अपने आगामी करियर के बारे सलाह-मशविरा कर पाएंगे, जो उनके भविष्य को बेहतर बनाने में सहायक होगा।
— इस इवेंट से स्कूली शिक्षा के बाद क्या-क्या विकल्प है, छात्रों इसकी समुचित जानकारी मिलेंगी। साथ ही उन्हें संबंधित पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी और आगामी अवसर के बारे में बताया जाएगा।
— इस एजुकेशन फेयर (Admission Fair 2023) में छात्रों को स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Scholarship Programme – छात्रवृत्ति कार्यक्रम) में भी भाग लेने का मौका मिलेगा।
इवेंट के अन्य आकर्षण
इस इवेंट में छात्रों और विजिटर्स के लिए वाद-विवाद, क्विज प्रोग्राम के साथ-साथ मोटिवेशन सेशन और फिल्म स्क्रीनिंग आदि का भी आयोजन किया जाएगा।
इस फेयर में छात्र और विजिटर्स अपनी पुरानी पुस्तकें डोनेट कर सकते हैं। उनके द्वारा दान की गई पुस्तकें उन छात्रों को वितरित की जाएगी, जो उन्हें खरीदने में असमर्थ हैं या सक्षम नहीं हैं।
कैसे कांटेक्ट करें
इच्छुक छात्र और प्रतिभागी इस एजुकेशनल इवेंट में भाग लेने और अन्य जानकारियों के लिए ‘एडमिशन फेयर बंसल न्यूज’ की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं: https://admissionfair.bansalnews.com/
और अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं: +91 99775 00935, 98934 94545, 70116 71301
ये भी पढ़ें:
Parliament New Building: जल्द मिलने वाला है नया संसद भवन! इस दिन हो सकता है उद्धघाटन
MP Board Result 2023: जरूरी खबर, मई के आखिरी में घोषित होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट
MI VS LSG: रोमांचक मुकाबले में मुंबई की हार, लखनऊ ने 5 रन से मारी बाजी