Advertisment

Bansal Digital News Impact: परीक्षा होने तक ट्रांसफर हुए शिक्षकों को रिलीव नहीं करेगा विभाग, आज जारी होगा आदेश

Bansal Digital News Impact: मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के निर्देश के बाद आज डीपीआई जारी करेगा आदेश। बंसल न्यूज डिजीटल खबर प्रकाशित की थी।

author-image
Bansal news
Bansal Digital News Impact: परीक्षा होने तक ट्रांसफर हुए शिक्षकों को रिलीव नहीं करेगा विभाग, आज जारी होगा आदेश

Bansal Digital News Impact: स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने सीएम राइज स्कूलों के शिक्षकों के ट्रांसफर मामले में बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला बंसल न्यूज डिजिटल (Bansal Digital News Impact) पर खबर चलने के बाद लिया गया है। अब इन शिक्षकों को परीक्षा (School Exam) हो जाने तक रिलीव नहीं किया जाएगा।

Advertisment

इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) आज आदेश जारी करेगा। बता दें कि फरवरी से एमपी बोर्ड के एग्जाम शुरू हो जाएंगे। ऐसे में परीक्षा से ठीक पहले सीएम राइज स्कूलों के शिक्षकों के ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) और इस पूरी प्रक्रिया में जो विसंगति थी, उसे लेकर बंसल डिजिटल न्यूज (Bansal Digital News Impact) ने 9 जनवरी 2024 को खबर प्रकाशित की थी।

Bansal-Digital-News-Impact-1

जिसके बाद यह बड़ा इंपेक्ट (Bansal Digital News Impact) हुआ है। शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि वह परीक्षा हो जाने तक इन शिक्षकों को डिजिटल नहीं करेगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय आज आदेश जारी करेगा।

रिटायर हो चुके शिक्षकों का भी कर दिया था ट्रांसफर

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 21 से 25 दिसंबर के बीच सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) में पदस्थ 40 शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया था।

Advertisment

जिसमें भोपाल के सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) करोंद से जून 2023 में रिटायर हुए शिक्षक रमेशचंद्र श्रीवास्तव और जुलाई 2023 में रिटायर हो चुके शिक्षक राजेश कुमार जैन का भी ट्रांसफर (Teacher Transfer) कर दिया गया था।

संबंधित खबर: MP Teacher Transfer: परीक्षा से ठीक पहले शिक्षकों के ट्रांसफर, जानें क्यों सीएम राइज स्कूल के टीचर पहुंचे डीपीआई

जिनका दो महीने में रिटायरमेंट अब उन्हें नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी

विभाग ने जिनका ट्रांसफर किया था उनमें शेहला जावेद फरवरी में रिटायर हो रही हैं। रूबीना उस्मान मई में रिटायर होने वाली है। रिटायरमेंट से ठीक पहले इनके ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) हुए है। अब इन्हें रिटायरमेंट से पहले परेशानी नहीं झेलनी होगी।

Advertisment

हालांकि हुमेरा नाज विधवा हैं, बदरूनिसा विकलांग हैं, एकतरफा हुए ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) से ये सभी परेशान हैं। इन्हें 100 किमी दूर ट्रांसफर किया है। परीक्षा के बाद इन्हें नये स्कूल में ज्वाइनिंग देनी पड़ सकती है।

संबंधित खबर: MP School Exam 2023-24: कक्षा 9वीं से 12वीं की छमाही परीक्षाओं का बदला पैटर्न, अब इस पेटर्न पर होंगे एग्जाम

9 जनवरी ​को डीपीआई पहुंची थी महिला शिक्षक

बीच सत्र में परीक्षा से ठीक पहले हुये ट्रांसफर के विरोध में महिला शिक्षक 9 जनवरी को लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) पहुंची थी और बिना उनकी सहमति से हुए ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) पर विरोध दर्ज कराया था। बंसल न्यूज डिजिटल (Bansal Digital News Impact) ने इस मुद्दे को उठाया था।

Advertisment

विभागीय मंत्री ने आयुक्त को दिये निर्देश

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने परीक्षा से पहले हुए इन ट्रांसफर को लेकर डीपीआई आयुक्त से बात की थी। शासकीय शिक्षक संगठन भोपाल के अध्यक्ष उपेंद्र कौशल ने बताया कि इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के आयुक्त से बुधवार शाम को मुलाकात हुई थी। आज ट्रांसफर हुए शिक्षक की रिलीविंग रोकने आदेश जारी हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

Top Hindi News Today: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी, अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सरगुजा जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित

High Court Warning: पुराने उत्पादों को नई तारीखों के साथ दोबारा पैक कर बाजार में बेचने पर हाई कोर्ट सख्त, FSSAI से मांगा जवाब

राष्ट्रपति आज Swachh Survekshan 2023 में MP को देंगी छह नेशनल अवॉर्ड, जानें कौन से शहरों ने मारी है बाजी

Chattisgarh Sachin Pilot: दो दिन के दौरे पर आज छत्तीसगढ़ आएंगे सचिन पायलट, कार्यकारिणी बैठक में होंगे शामिल

Aaj Ka Shubh Kaal – 11 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की अमावस्या तिथि (गुरुवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

School Education Department School Exam CM Rise school mp teacher transfer dpi bansal digital news impact school education minister rao udaypratap singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें