Bansal News Admission Fair 2024: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आज (21 मई) बंसल न्यूज एडमिशन फेयर (Bansal News Career 2024) का शुभारंभ हुआ।
इस बंसल न्यूज एडमिशन फेयर में 12वीं पास स्टूडेंट को अपने करियर से संबंधित हर उस सवाल का जबाव मिलेगा जो वह जानना चाहते हैं।
छात्रों को सही मार्गदर्शन मिल सके, इसलिए बंसल न्यूज एडमिशन फेयर 2024 (Bansal News Career 2024) लेकर आया है।
ये वीडियो भी देखें..
ये करियर फेयर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 21 मई से 26 मई तक आयोजित किया जा रहा है।
सेज ग्रुप (SAGE Group) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल और एलएनसीटी ग्रुप (LNCT Group) की डायरेक्टर स्वेता चौकसे सहित बंसल ग्रुप की डायरेक्टर दिशा बंसल ने फीता काटकर करियर फेयर की शुरुआत की।
इस करियर फेयर में 25 से ज्यादा कॉलेज और टॉप यूनिवर्सिटीज भाग ले रही हैं।
ये फेयर 21 मई से 26 मई तक चलेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक है।
इस करियर फेयर में भोपाल की जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, सेज ग्रुप, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी से लेकर कई टॉप यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
करियर फेयर 2024 में मुख्य अतिथि के तौर पर सेज ग्रुप (SAGE Group) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल और एलएनसीटी ग्रुप (LNCT Group) की डायरेक्टर स्वेता चौकसे मौजूद रहीं। इस दौरान कार्यक्रम में बंसल ग्रुप के डायरेक्टर पार्थ बंसल, डायरेक्टर दिशा बंसल और कंपनी के सीनियर ब्रांड मैनेजर आशीष महेंद्रू मौजूद रहे.
फोटो क्रेडिट- मोहम्मद औसाफ