Bank Holidays in January: साल 2023 ख़त्म होने में बस 5 दिन बचें हैं। नए साल से पहले अगर आप के बैंक से जुड़े काम रह जाते हैं। हम सोचते हैं की नए साल में करेंगे।
लेकिन इस बार नए साल के पहले महीने में लगभग 16 दिन बैंक के हॉलिडे रहेंगे।
ये हॉलिडे देश के अलग- अलग राज्यों के शहरों में रहेंगे। जिसमें 4 रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 10 दिन बैंक हॉलिडे रहेंगे।
इन तारीखों को कर सकतें हैं बैंक के काम
अगर आपको जनवरी में बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम करने हो तो आप इन हॉलिडे के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं। हम आपको बताएंगे की जनवरी महीन में कब-कब बैंक हॉलिडे रहेंगे।
जानवर में इतने दिन रहेगा हॉलिडे
7 जनवरी,14 जनवरी,21 जनवरी और 28 जनवरी को सभी जगह रविवार का हॉलिडे रहेगा।
आइजोल में इस दिन रहेंगे हॉलिडे
1 जनवरी नए साल के पहले दिन में आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर और कोहिमा में हॉलिडे रहेंगे। साथ ही 2 जनवरी को आइजोल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन हॉलिडे होगा।
इसके अलावा 11 जनवरी मिशनरी दिवस मनाया जाएगा।
13 जनवरी दूसरा शनिवार, 15 जनवरी को उत्तरायण पुण्यकाल/ मकर संक्रांति महोत्सव /माघे संक्रांति/ पोंगल/माघ बिहू, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 27 जनवरी चौथा शनिवार को सभी जगह हॉलिडे रहेंगे।
संबंधित खबर:
Yoga Therapist Murder: भारतीय योग थेरेपिस्ट की चीन में हत्या, शव के लिए CM से गुहार लगा रहा परिवार
चेन्नई में 16 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस, 17 जनवरी उझावर थिरुनल और 25 जनवरी को थाई पूसम की छुट्टी रहेंगे।
इंफाल में 22 जनवरी इमोइनु इरत्पा और 23 जनवरी को गान-नगाई का हॉलिडे रहेगा। 25 जनवरी मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन पर हॉलिडे होगा।
RBI ने दिए निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को अपने ग्राहकों को बैंक लॉकर के नए समझौते पर साइन करवाने के निर्देश दिए हैं।
RBI ने इस काम बैंक को 31 दिसंबर 2023 से पहले पूरा करने को कहा है। जिस भी व्यक्ति का किसी भी किसी भी ब्रांच में बैंक लॉकर है।
तो वहां जाकर नए बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करना जरुरी है।
जनवरी में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे:4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 10 दिन कामकाज नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: