/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mahtari-Vandan-Yojna.png)
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए अच्छी खबर
पेंड्रा में रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक
जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
Mahtari Vandan Yojna: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश की सरकार ने महतारी वंदन योजना(Mahtari Vandan Yojna) में पंजीकृत करने वाली महिलाओं के लिए आज 3 मार्च रविवार को पेंड्रा के सभी बैंक खुलें रहेंगे.
गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर लीना कमलेश मांडवी के आदेश पर आज के दिन भी जिले की महिलाएं महतारी वंदन योजना के लिए आधार लिंक और डीबीटी एक्टिव करवा सकेंगी.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1764221110977982889?s=20
कलेक्टर ने प्रबंधकों को दिए आदेश
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार महिलाओं के हित के लिए भारतीय स्टेट बैंक के मेनेजर ने जिले में स्थित सभी बैंकों को रविवार को खोलने आदेश जारी कर दिया है।
अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जिले में स्थित सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, नोडल अधिकारी, मुख्य प्रबंधक एवम शाखा प्रबंधक को नोटिस जारी कर सभी बेकर्स से अनुरोध किया गया है.
समाप्ति के बाद भेजना होगा ईमेल
महतारी वंदन (Mahtari Vandan Yojna) योजनांतर्गत आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय करने के लिए रविवार 3 मार्च 2024 को बैंक शाखा खोलना सुनिश्चित करें .
साथ ही रविवार को बैंक शाखाओ में कितने महिलाओं का बैंक खाते से आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय किया गया है.
इसकी जानकारी समस्त (Mahtari Vandan Yojna) बैंक शाखायें 3 मार्च को ही कार्य दिवस की समाप्ति के बाद अग्रणी बैंक कार्यालय को ईमेल के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करने को कहा है.
इन महिलाओं को मिलेंगे 1 हजार रूपए
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत विवाहित महिलाओं को सरकार 1 हजार रु. माह देगी. यानि छत्तीसगढ़ मूल निवासी महिलाओं को सरकार विवाहित सालाना 12 हजार रु. की आर्थिक मदद देगी.
जिसके लिए आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन होंगे. 21 साल से अधिकतम 60 साल तक की विवाहित महिलाओं (Mahtari Vandan Yojna) के अलावा विधवा, तलाकशुदा महिला को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. बीजेपी ने घोषणा पत्र में वादा किया था.
इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
इस योजना (Mahtari Vandan Yojna) में पंजीयन के लिए आपको विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज की फोटो, वोटर ID या अन्य पहचान पत्र, बैंक खाता नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
ऑफिशियल वेबसाइट से करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आप महतारी वंदन योजना के ऐप पर भी आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव और बाल विकास परियोजना कार्यालय के लॉगिन ID से भी आवेदन कर सकते हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें