Advertisment

Banking News: केनरा बैंक की इस स्कीम से अब मिलेगा 4 लाख रुपये का फायदा! जानिए कैसे

Banking News: केनरा बैंक की इस स्कीम से अब मिलेगा 4 लाख रुपये का फायदा! जानिए कैसेBanking News: This scheme of Canara Bank will now get the benefit of Rs 4 lakh! know how

author-image
Bansal News
Banking News: केनरा बैंक की इस स्कीम से अब मिलेगा 4 लाख रुपये का फायदा! जानिए कैसे

नई दिल्ली। अगर आप भी केनरा बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कैनरा बैंक अपने ग्राहकों को पूरे 4 लाख रुपए का फायदा दे रहा है। इसके लिए आपको केवल 28.5 रुपए हर महीने जमा करने होंगे। दरअसल कैनरा बैंक अपने ग्राहकों के लिए कुछ स्कीम लाया है जिसमें आप हर महीने मात्र 28.5 रुपए जमा करके 4 लाख रुपए तक का फायदा ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं केनरा बैंक की इस खास स्कीम के बारे में।

Advertisment

यहां मिलेगा 4 लाख का फायदा

अगर आप भी कैनरा बैंक से 4 लाख रुपए का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सरकार की दो योजनाओं में निवेश करना होगा। देशभर में आम आदमी की मदद के लिए कई योजना बना जाती है उन्हीं योजनाओं में है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) इन योजनाओं में आपको कम पैसे में 4 लाख तक का फायदा मिलता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

आप भी अगर केनरा बैंक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में निवेश करते हैं तो इसका सालाना 330 रुपये का प्रीमियम है। वहीं बीमा के दौरान अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलेंगे।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY)

Advertisment

केंद्र सरकार की तरफ से आम आदमी के लिए एक और योजना शुरू की गई है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY) योजना यह योजना आपको कम प्रीमियम में जीवन बीमा देती है। इस स्कीम में आपको केवल 2 लाख रुपये में इंश्योरेंस कवर मिलता है।

banking earn money Earning money from home" 4 lakhs rupees canara Canara Bank canara bank account opening canara bank balance check canara bank mobile banking canara bank online account opening canara bank personal loan canara bank share canara bank share analysis canara bank share forecast canara bank share latest news canara bank share news canara bank share news today canara bank share price canara bank share target canara bank stock govt scheme" how to open canara bank account online rs 4 lakhs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें