नई दिल्ली। अगर आप भी केनरा बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कैनरा बैंक अपने ग्राहकों को पूरे 4 लाख रुपए का फायदा दे रहा है। इसके लिए आपको केवल 28.5 रुपए हर महीने जमा करने होंगे। दरअसल कैनरा बैंक अपने ग्राहकों के लिए कुछ स्कीम लाया है जिसमें आप हर महीने मात्र 28.5 रुपए जमा करके 4 लाख रुपए तक का फायदा ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं केनरा बैंक की इस खास स्कीम के बारे में।
यहां मिलेगा 4 लाख का फायदा
अगर आप भी कैनरा बैंक से 4 लाख रुपए का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सरकार की दो योजनाओं में निवेश करना होगा। देशभर में आम आदमी की मदद के लिए कई योजना बना जाती है उन्हीं योजनाओं में है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) इन योजनाओं में आपको कम पैसे में 4 लाख तक का फायदा मिलता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
आप भी अगर केनरा बैंक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में निवेश करते हैं तो इसका सालाना 330 रुपये का प्रीमियम है। वहीं बीमा के दौरान अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलेंगे।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY)
केंद्र सरकार की तरफ से आम आदमी के लिए एक और योजना शुरू की गई है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY) योजना यह योजना आपको कम प्रीमियम में जीवन बीमा देती है। इस स्कीम में आपको केवल 2 लाख रुपये में इंश्योरेंस कवर मिलता है।