Advertisment

Banking News: अब बैंक डूब भी जाए तो सुरक्षित रहेगा आपका पैसा, केंद्र सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव

Banking News: अब बैंक डूब भी जाए तो सुरक्षित रहेगा आपका पैसा, केंद्र सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव Banking News: Now your money will be safe even if the bank sinks, the central government is going to make big changes nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Banking News: अब बैंक डूब भी जाए तो सुरक्षित रहेगा आपका पैसा, केंद्र सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। अब बैंक के डूबने पर भी खाताधारकों को 90 दिन के अंदर पैसा मिल जाएगा। दरअसल, केंद्र सरकार ने पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC), येस बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक जैसे बैंकों से परेशान ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बुधवार को हुए कैबिनेट बैठक में सरकार ने DICGC एक्ट में बदलाव को मंजूरी दे दी है। अब इस बिल को संसद में रखा जाएगा। एक्ट में संशोधन होने के बाद किसी बैंक के डूबने पर बीमा के तहत खाताधारकों को पैसा 90 दिन के भीतर लौटा दिया जाएगा।

Advertisment

संसद के मानसुन सत्र में बिल को रखा जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में डिपॉजिट इंश्योरेंस ऐंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन एक्ट में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने आज इंश्योरेंस ऐंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (amendment) बिल, 2021 को मंजूरी दी है। बिल को संसद के मानसुन सत्र में रखा जाएगा।

इस संशोधन से खाताधारकों को मिलेगा लाभ

इस संशोधन से खाताधारकों और निवेशकों को पैसे की सुरक्षा मिलेगी। संसद से बिल पास होने के बाद किसी भी बैंक के डूबने पर ग्राहकों को बीमा के तहत 90 दिन के अंदर भुगतान किया जाएगा। इसके तहत कॉमर्शियली ऑपरेटेड सभी बैंक आएंगे, चाहे वह ग्रामीण बैंक ही क्यों न हो। वित्त मंत्री ने आगे बताया कि इस तरह के बीमा के लिए प्रीमियम बैंक देता है, ग्राहक नहीं।

क्या है DICGC?

DICGC असल में भारतीय रिजर्व बैंक का सब्सिडियरी है और यह बैंक जमा पर बीमा कवर उपलब्ध कराता है। वर्तमान में नियम यह है कि जमाकर्ताओं को 5 लाख रूपये का बीमा होने पर भी तब तक पैसा नहीं मिलेगा, जब तक RBI कई तरह की प्रक्रियाएं नहीं पूरी कर लेता है। इस नियम के कारण ग्राहकों को बैंक डूब जाने की स्थिति में लंबे समय तक पैसों के लिए इंतजार करना पड़ता था। लेकिन, अब एक्ट में बदलाव के बाद ग्राहकों को राहत मिलेगी।

Advertisment

सरकार ने पिछले साल ही बड़ा बदलाव किया था

गौरतलब है कि, बैंक बर्बाद होने की स्थिति में कम से कम 5 लाख रूपये की जो राशि वापस की जाती है। वो पहले सिर्फ 1 लाख रूपये ही थी, लेकिन पिछले साल ही मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 5 लाख किया था। अभी तक के प्रवधानों के मुताबिक पांच लाख रूपये की यह वापसी ग्राहकों को तब होती है, जब किसी बैंक का लाइसेंस कैंसिल हो जाता है और उसके एसेट आदि बेचने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। लेकिन नए बिल में जो प्रावधान हैं उसके मुताबिक तीन महीने के अंदर ग्राहकों को पैसा वापस करना होगा और बाकी कि जो प्रक्रियाहै वो चलती रहेगी।

Bansal News Breaking News bill Good news Nirmala Sitharaman business news in hindi india news business modi government bank banking news biz anurag thakur 5 lakh money in 90 days 5 lakh money in 90 days for PMC banks under moratarium cabinet dicgc bill cabinet nod credit guarantee corporation bill 2021 Deposit insurance depositors dicgc dicgc act dicgc act amendment dicgc act amendment india dicgc act cabinet latest news dicgc act india dicgc act news dicgc act today news dicgc bank list dicgc bill dicgc bill 2021 good news for PMC banks Laxmi Vilas Bank PMC stressed banks YES BANK
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें