नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में नए साल के साथ साल महीने की भी शुरूआत होने वाली है। वहीं नए माह में कई सारे बैंक अपने नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank -IPPB) के ग्राहकों को देखने को मिलेगा। दरअसल 1 जनवरी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank -IPPB) कैश निकालने और डिपॉजिट करने के नियमों में बड़े बदलाव कर रहा है। जिसके बाद ग्राहकों को बड़ा झटका भी लग सकता है। बता दें कि अब बैंक अकाउंट होल्डर्स को एक लिमिट से अधिक कैश निकालने और जमा करने पर चार्ज देना होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank -IPPB) द्वारा ये नियम एक जनवरी से लागू कर दिया जाएगा।
ग्राहकों पर पड़ेगा असर
बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में तीन तरह के सेविंग अकाउंट्स खोले जाते हैं। वहीं इन तीनों अकाउंट के अलग-अलग नियम है लेकिन एक जनवरी से इन नियमों में कुछ बदलाव हो रहा है। अगर आपका बैंक में बेसिक सेविंग्स अकाउंट है तो फ्री कैश लिमिट खत्म होने के बाद आपको 25 रुपये चार्ज देना होगा। हालांकि इस अकाउंट में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा।
इन अकाउंट पर लगेगा चार्ज
अगर आपका IPPB में सेविंग और करंट अकाउंट है तो आपको 10,000 रुपये से ज्यादा रकम जमा करने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा इस संबंध में IPPB ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है। इसके साथ ही अगर आपका सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट है तो आपको हर महीने 25,000 रुपये निकालने पर कोई कोई चार्ज नहीं लगेगा लेकिन अगर आप फ्री लिमिट के बाद पैसे निकाले हैं तो हर निकासी पर आपको 25 रुपये चार्ज देना होगा।