/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/b01e224b-8c6e-4cef-91fa-6d08e3c7ec45.jpg)
नई दिल्ली। अगर आपका अकाउंट भी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में है तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक सूचना जारी की है। जिसमें बैंक द्वारा बताया गया कि डिजिटल बैंकिंग इनीशिएशन प्रोग्राम की वजह से 1 अक्टूबर से सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की एटीएम सर्विस को बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि इस बैंक कि शुरूआत 23 जनवरी 2017 से हुई थी। तभी से यह बैंक फाइनेंस बैंक के रुप में अपनी सेवाएं दे रहा है।
इस तरह होगा लेनदेन
बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बैंक की सर्विस एक अक्टूबर से काम करना बंद कर देंगी। हालांकि महाराष्ट्र में स्थित बैंक के एटीएम और डेबिट कार्ड दूसरे बैंक के एटीएम में काम कर सकेंगे। इसके साथ ही इन बैंक में लेनदेन के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सेवाओं को पूरी तरह से चालू रखा जाएगा।
इंटरनेट बैंकिंग रहेगी चालू
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एक अक्टूबर से अपनी एटीएम सर्विस को जरूर बंद करने जा रहा है लेकिन बैंक दूसरी सर्विस चालू रहेंगी। जैसे इंटनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग । ग्राहकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए बैंक ने अपनी इन सर्विस को चालू रखा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें