Advertisment

Banke Bihari Corridor Case: SC में बांके बिहारी कॉरिडोर केस की सुनवाई टली, मंदिर निधि के रिव्यू पिटिशन पर होनी थी सुनवाई

Banke Bihari Mandir Corridor Case: सुप्रीम कोर्ट में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण और मंदिर निधि के उपयोग को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है।

author-image
Shaurya Verma
Banke Bihari Mandir Corridor Case supreme Court hearing decide by Chief Justice zxc

हाइलाइट्स

  • बांके बिहारी कॉरिडोर केस की सुनवाई टली
  • मंदिर निधि पर रिव्यू पिटिशन सुप्रीम कोर्ट में
  • ट्रस्ट गठन व निर्माण पर मुख्य न्यायाधीश सुनवाई करेंगे
Advertisment

Banke Bihari Mandir Corridor Case: सुप्रीम कोर्ट में ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) से जुड़े कॉरिडोर निर्माण और मंदिर निधि के उपयोग को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब इस बहुचर्चित मामले की सुनवाई भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) की पीठ द्वारा तय की जाएगी।

मंदिर निधि पर दाखिल हुई रिव्यू पिटिशन

मंदिर के सेवायत देवेंद्र गोस्वामी ने 27 मई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक रिव्यू पिटिशन दाखिल की थी। इसमें कॉरिडोर निर्माण में मंदिर (Banke Bihari Mandir Corridor) के धन के उपयोग को लेकर सवाल उठाए गए थे। कोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए 29 जुलाई की तारीख तय की थी, जो अब स्थगित कर दी गई है।

बांके बिहारी मंदिर न्यास पर भी विवाद

15 मई को सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने 26 मई को बांके बिहारी मंदिर न्यास (Banke Bihari Temple Trust) बनाने के लिए एक अध्यादेश जारी किया था। इस ट्रस्ट में 2 गोस्वामियों सहित 18 सदस्यों को शामिल किया गया था। इसके खिलाफ भी मंदिर के सेवायतों ने याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई अब मुख्य न्यायाधीश की अदालत में होगी।

Advertisment

मूल निवासियों की याचिका पर भी सुनवाई

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर (Vridnavan Banke Bihari Mandir) के पास रहने वाले मूल निवासियों की ओर से वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में 107 प्रार्थना पत्रों के आधार पर याचिका दाखिल की थी। उन्होंने तर्क दिया कि कॉरिडोर निर्माण विरासत क्षेत्र की ऐतिहासिकता को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने यमुना की खादर जैसे स्थानों पर सुविधाएं विकसित कर श्रद्धालुओं को पुल के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाने की मांग की।

मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण की मिसालें देखें

सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की पीठ ने मंदिर प्रबंधन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से पूछा कि, “देश में कितने मंदिरों का नियंत्रण सरकारों ने अधिनियमों के तहत अपने हाथ में लिया है?” उन्होंने सलाह दी कि मंदिर ट्रस्ट इस दिशा में अध्ययन करे और तथ्यों के साथ कोर्ट में आए।

Sajid Rashidi Viral Video:डिंपल यादव पर भद्दा बयान देने वाले मौलाना रशीदी की न्यूज रूम में पिटाई,सपाईयों ने बरसाए थप्पड़

Advertisment

maulana Sajid rashidi slapped by SP leader mohit nagar noida news studio dimple yadav hindi news zxc

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद मंगलवार को नोएडा स्थित एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में उनकी पिटाई हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Banke Bihari Mandir Corridor Case: Banke Bihari Temple Corridor Dispute Banke Bihari Mandir Corridor News Banke Bihari Temple Trust Ordinance Supreme Court Banke Bihari Case Vrindavan Mandir Corridor Case Devendra Goswami Petition Mathura Temple Corridor Temple Dispute in Supreme Court
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें