Advertisment

Bank : एटीएम से नहीं निकले रुपए, बैंक से कट गई राशि, क्या करें?

author-image
Bansal News
Bank : एटीएम से नहीं निकले रुपए, बैंक से कट गई राशि, क्या करें?

एटीएम का उपयोग करने वाले कई लोगों के साथ कई बार ऐसा होता है, जब वे एटीएम से रुपए निकालने जाते हैं, लेकिन एटीएम से कैश नहीं निकलता बल्कि उनके एकाउंट से बकायदा यह राशि काट ली जाती है। ऐसे में बैंक उभोक्ता परेशान हो जाते हैं। ऐसा होने पर लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कैसे आप अपनी राशि बैंक से वापस पा सकते हैं।

Advertisment

बता दें कि यदि किसी ग्राहक के साथ ऐसा होता है तो उसे तुरंत बैंक को इस सबंध में सूचना देनी चाहिए। लेकिन बैंकिंग नियमों के अनुसार 24 से 48 घंटे के अंदर ग्राहक का यह रुपया वापस आ जाता है, लेकिन यदि ऐसा नहीं होता तो ग्राहक को चाहिए कि वह संबंधित बैंक की पास की शाखा में जाकर इसकी शिकायत करे।

बता दें कि बैंक में जाने के बाद की गई शिकायत के बाद 7 वर्किंग डे में ग्राहक का फंसा हुआ पूरा पैसा वापस कर दिया जाता है। एटीएम से यह राशि कटने के बाद लोगों को परेशानी जरूर होती है, लेकिन इसमें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई बार बैंक सर्वर की वजह से यह राशि कट जाती है, लेकिन बैंक से संपर्क करने के बाद मिल जाती है।

bank atm एटीएम बैंक 7 working days 7 वर्किंग डे Bank : एटीएम से नहीं निकले रुपए bank has made deduction cash does not come out from ATM how to get money from bank money deducted from account money not withdrawn use of ATM what to do? एकाउंट कट गए रुपए एटीएम का उपयोग एटीएम से कैश नहीं निकलता क्या करें? नहीं निकले रुपए बैंक ने कर दिया डिडेक्शन बैंक से कट गई राशि बैंक से कैसे पाएं रुपए
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें