Advertisment

Bank Closed Alert : 28 से 31 जनवरी तक बंद रहेंगे बैंक ! 27 जनवरी तक निपटा लें बैंक के जरूरी काम, जानें क्यों

जी हां महीने के आखिरी 4 दिन 28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे। इन 4 दिनों में 2 दिन बैंकों में हड़ताल रहेगी और 2 दिन की छुट्टी रहेगी।

author-image
Bansal News
Bank Closed Alert : 28 से 31 जनवरी तक बंद रहेंगे बैंक ! 27 जनवरी तक निपटा लें बैंक के जरूरी काम, जानें क्यों

Bank Closed Alert : अगर आपको भी जनवरी महीने के आखिरी में बैंक से जुड़े जरूरी काम है तो जल्द से जल्द 27 जनवरी तक खत्म कर लें नहीं बड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जी हां महीने के आखिरी 4 दिन 28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे। इन 4 दिनों में 2 दिन बैंकों में हड़ताल रहेगी और 2 दिन की छुट्टी रहेगी।

Advertisment

10 लाख बैंककर्मी का हड़ताल आव्हान

आपको बताते चलें कि, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देशभर के 10 लाख से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे है जिसके साथ ही वे अपनी बैंक संघ से मांगों के जल्द निपटारे को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। बता दे कि, इसे लेकर बीते दिन शुक्रवार को अरेरा हिल्स स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया।

जानिए किन मांगों पर हड़ताल

आपको बताते चलें कि, बैंक कर्मी दरअसल प्ताह में 5 दिन बैंकिंग सिस्टम लागू करने, सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों की पेंशन अपडेशन, सभी संवर्गों में समुचित भर्ती, नई पेंशन योजना रद्द करने और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने व वेतन पुनरीक्षण के मांग पत्र पर शीघ्र वार्ता शुरू करने जैसी मांगों पर हड़ताल कर रहे है।

bank closed Bank Alert al rajhi bank alert account close in 30 days bank account close online bank account closed bank account to be closed banks closing banks to remain closed banks to remain closed for 10 days banks to remain closed for seven days close bank account close bank account online close of bank account closed bank account how to close a bank account is it important to close bank account should i close unused bank accounts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें