Advertisment

Bank Strike: परेशानी से बचना है तो कल तक निपटा लें Bank से जुड़े काम, इस दिन है बैंकों की हड़ताल, एटीएम भी हो सकते हैं खाली

author-image
Bansal News
Bank Strike: परेशानी से बचना है तो कल तक निपटा लें Bank से जुड़े काम, इस दिन है बैंकों की हड़ताल, एटीएम भी हो सकते हैं खाली

Bank Strike: अगर आप किसी बड़ी परेशानी से बचना है तो कल तक जल्द ही निपटा ले अपने बैंक के ज़रूरी काम कल तक निपटा ले नहीं तो आप बड़ी परेशानी में पढ़ सकते है। देशभर के बैंकों में शनिवार को बैंकों में देशव्यापी हड़ताल (Strike) की घोषण की है और इस दौरान सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा। अपनी मांगों के संबंध में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने देश भर के बैंकों को बंद करने का ऐलान कर दिया है।

Advertisment

इस वजह से होगी ज्यादा परेशानी

19 नवंबर को बैंक हड़ताल से इसलिए और ज्यादा परेशनी होगी क्योंकि उस दिन शनिवार पड़ रहा है और उसके अगले दिन रविवार है। जिसके वजह से दो दिन बैंक की सेवाएं ठप रहेंगी। अगर आपको इन दिनों में पैसे की ज़रूरत पढ़ने वाली है तो शनिवार तक की अकाउंट से पैसे निकल लें नहीं तो आप दो दिन के लिए परेशान हो जाएंगे।

इस मांग को लेकर की बैंक हड़ताल

19 नवंबर को जो बैंक हड़ताल होने वाली है अगर उसके कारणों की बात करें तो ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मियों की सुरक्षा को लेकर काफी समय से अपनी मांगे उठाते रहे है। उनकी मांगे न मानाने की वजह से अब देशव्यापी हड़ताल बुलाई गई है।

bank news business news bank bank close bank closed bank of baroda bank strike bank strike news बैंक Banking Alert utility news utility news in hindi bank news in hindi बैंक हड़ताल AIBA bank close in November Bank Strike 19 November bank strike in 2022 Banking services affected BoB Strike biz business hindi news PNB Strike SBI Strike बैंकिंग अलर्ट बैंकों में हड़ताल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें