Advertisment

Bank Strike: हड़ताल के चलते पूरे देशभर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Strike: हड़ताल के चलते पूरे देशभर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक Bank Strike Banks will remain closed for so many days across the country due to the strike vkj

author-image
deepak
Bank Strike: हड़ताल के चलते पूरे देशभर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Strike: अगर आप बैंक के ग्राहक है अगर आपको बैंक के काम निपटाने है तो यह खबर आपके लिए है। क्‍योंकि बैंक कर्मचारियों ने महीने के आखिर में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। जिसके चलते पूरे देशभर में बैंक बंद रहेगी।

Advertisment

कब से कब तक बंद रहेंगे बैंक

आपको बता दें कि बैंक कर्मचारी 30 और 31 जनवरी को हड़ताल जा सकते है। ऐसे में 28 जनवरी को चौथा शनिवार और 29 जनवरी रविवार है। तो बैंक पूरे 4 दिन बंद रहेंगे। इकसे बाद 1 फरवरी को ही बैंक खुलेंगे। लगातार 4 दिन बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हो सकती है।

क्यों हो रही हड़ताल

बैंक कर्मचारी की कुछ मांगे है जो वह बीते कई दिनों से कर रहे है। वह सरकार द्वारा बैंक कर्मचारियों की सुध नहीं ली इसी के चलते सरकार पर दबाव बनाने के लिए यह हड़ताल की जा रही है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ कहा है कि 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

2-day bank strike bank strike bank strike latest news bank strike news bank strike today strike bank employees strike 2-day banks strike all india bank strike bank employees strike latest news bank strike 2021 Bank Strike in India bank strike india bank strike news today bank unions strike banks on strike banks strike banks strike in india india bank strike national bank strike nationwide bank strike nationwide banks strike sbi bank strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें