Advertisment

Bank Strick : पूरे देश में ये चार दिन बैंक रहेंगे बंद, जान लेें वजह

Bank Strick : पूरे देश में ये चार दिन बैंक रहेंगे बंद, जान लेें वजह bank-strick-banks-will-remain-closed-for-these-four-days-across-the-country-know-the-reason

author-image
Preeti Dwivedi
Bank Strick : पूरे देश में ये चार दिन बैंक रहेंगे बंद, जान लेें वजह

भोपाल। बैंकों के निजीकरण Bank Strick  के विरोध के चलते देश भर में बैंक कर्मचारियों ने दो दिन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते अब भोपाल के सभी बैंकों के कर्मचारी 16 और 17 नवंबर को हड़ताल पर जाएंगे। इसके बाद शनिवार और रविवार होने से बैंक 4 दिन बंद रहेंगे। इसी हड़ताल के चलते प्रदेश की सभी 7 हजार ब्रांचों पर ताले लटक जाएंगे। आपको बता दें भोपाल में 300 ब्रांचें हैं। इसमें 5 हजार कर्मचारी भी शामिल होंगे। आपको बता दें बैंकों के निजीकरण के विरोध में ये सभी कर्मचारी लामबंद होने जा रहे हैं। यूनियन के को—आर्डिनेटर की मानें तो यदि सरकार मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो यह हड़ताल अनिश्चित कालीन के लिए भी की जा सकती है।

Advertisment

इस दिन बंद रहेंगे बैंक —
प्रदेश व्यापी इस हड़ताल में एमपी की करीब 7 हजार बैंकों के 40 हजार बैंककर्मी 16 और 17 दिसंबर को होने वाली इस हड़ताल में शामिल होंगे। जिसके चलते इन सभी बैंकों में 16 और 17 दिसंबर को काम बंद रहेगा। भोपाल में 300 ब्रांच है। जिसके 5 हजार बैंककर्मी इस हड़ताल में शामिल रहेंगे। वे बैंकों के निजीकरण को लेकर किए जा रहे प्रयासों का विरोध जताएंगे।

Bank Strick : पूरे देश में ये चार दिन बैंक रहेंगे बंद, जान लेें वजह
आपको बता दें यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर यह देश व्यापी हड़ताल होने जा रही है। यूनियंस के को-ऑर्डिनेटर वीके शर्मा और संयोजक संजीव सबलोक ने बताया, देशव्यापी हड़ताल में मध्यप्रदेश के सभी बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

इन मांगों के चलते कर रहे हैं हड़ताल —

यूनियंस के को-ऑर्डिनेटर शर्मा के अनुसार सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसे लेकर देशभर विरोध कर रहे हैं। इसलिए यूनियन द्वारा फैसला लिया गया है कि 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल करके सरकार को चेताएंगे। यदि सरकार ऐसे प्रयास नहीं रोकती है तो आगे भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।

Advertisment

निपटा लें जरूरी काम

16 और 17 दिसंबर को हड़ताल के चलते इन दो दिनों में बैंक का काम पूरी तरह ठप रहेगा। वहीं, हड़ताल के बाद 18 दिसंबर को शनिवार है। ऐसे में ज्यादा काम नहीं होगा। वहीं, 19 दिसंबर को रविवार होने से बैंक की छुट्‌टी रहेगी। ऐसे में लोग हड़ताल से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें। ताकि, किसी प्रकार की दिक्कतें न हों।

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi "articleSection bansal mp news today bansal tag 2-day bank strike 2021 surgical strick on pakistan 5000 bank workers will go on strike bank employees strick bank exams 2021 bank staff on strike bank strick news bank strick today bank strike bank strike across india bank strike latest news candle stick trick in hindi copyright strike kaise de 2021 free strick type beat 2021 free strick type beats 2021 nationwide bank strick private bank protest against privatization; Locks will hang on 7000 branches in the state strick type beat 2021 strick type beats 2021 stricken strike back Bank Strick
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें