भोपाल: मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज ने विजयादशमी पर्व के लिए 26 अक्टूबर को छुट्टी घोषित कर दी है। लेकिन बैंक और वित्तीय संस्थानों में अब तक छुट्टी को लेकर कोई नए आदेश जारी नहीं किए गए हैं। क्योंकि एक्ट के अनुसार बैंकों के लिए छुट्टी के आदेश निकालने होते हैं, इस स्थिति में अब बैंकों में सोमवार को नियमित कार्य होगा।
इसको लेकर अब यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) मध्य प्रदेश ने बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में भी विजयादशमी का अवकाश घोषित किया जाने की मांग की है।
इसलिए नहीं किया जा रहा अवकाश घोषित
मध्य प्रदेश राज पत्र दिनांक 26 नवंबर 2019 के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन द्वारा बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के एक्ट 1881 के तहत जो छुट्टियां घोषित की गई हैं, उसके फुटनोट पर स्पष्ट लिखा है कि दशहरा (विजयादशमी) 25 अक्टूबर 2020 रविवार को है। इस कारण दशहरा का अवकाश अलग से घोषित नहीं किया जा रहा। अब स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा दशहरा पर्व का अवकाश अलग से घोषित किया जा चुका है।
कैलेंडर के अनुसार दशहरा 26 अक्टूबर 2020 सोमवार को है। अतः 25 अक्टूबर 2020 को घोषित अवकाश को परिवर्तित कर 26 अक्टूबर 2020 किया गया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश ने मुख्यमंत्री से इस मामले का संज्ञान लेते हुए बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में 26 अक्टूबर 2020 सोमवार को विजयादशमी पर्व पर अवकाश की घोषणा करने की मांग की है। ताकि बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के कर्मचारियों को भी विजयादशमी का त्यौहार अपने परिवार के साथ मना सकें।