Bank News: आपसे कई लोग ये कहते मिल जाएंगे कि बैंक में 5 लाख रूपये से ज्यादा नहीं रखना चाहिए। हालांकि बैंक में ऐसा कोई नियम नहीं है कि आप 5 लाख रूपये से ज्यादा वहां जमा नहीं कर सकते। बल्कि आप जितना चाहें उतने रूपये वहां रख सकते हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि फिर लोग ऐसा क्यों कहते हैं कि बैंक में इससे ज्यादा पैसा नहीं रखना चाहिए। आइए जानते हैं।
बैंक में 5 लाख तक की रकम पूरी तरह से सुरक्षित होती है
दरअसल, बैंक में जमाकर्ता की 5 लाख रूपये तक की राशि की सुरक्षा की गारंटी है। यानी आपकी 5 लाख की रकम पूरी तरह से सुरक्षित है। इस वजह से ही लोगों में आम धारणा बन गई है कि बैंकों में 5 लाख रूपये तक ही जमा करने चाहिए। इसके अलावा बैंक में अधिक पैसा अगर आप रखते हैं तो इसके दो नुकसान है। पहला-अधिक पैसा रखने पर आप इनकम टैक्स की नजर में आ सकते है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे सवाल पूछ सकता है
दूसरा- अगर आप एक वर्ष में 10 लाख रूपये से ज्यादा की रकम जमा करते हैं तो उस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे सवाल पूछ सकता है। ध्यान रहे कि इस नियम के तहत आयकर विभाग आपसे ये नहीं पूछेगा की आपने ये पैसे एक बार में जमा किए हैं या साल भर में। यानी आप बैंक में एक साथ 10 लाख रूपये जमा करें या धीरे-धीरे करके इनकम टैक्स आपसे इसकी जानकारी ले सकता है। इस कारण भी कुछ लोग कहते हैं कि बैंक में 5 लाख रूपये से ज्यादा जमा नहीं करना चाहिए।
इनकम टैक्स को ऐसे पता चलता है
हालांकि आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप इन पैसा का पूरा ब्योरा अपने पास रखे हुए हैं तो आप आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे सकते हैं। लेकिन वहीं आपके पास इन पैसों का कोई लेखा जोखा नहीं है तो फिर आप मुश्किलों में फंस सकते हैं। होता ये है कि जैसे ही आप एक साथ या बारी-बारी से 10 लाख रूपये का ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपके पैन कार्ड के जरिये इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को चली जाती है।
एक बड़ा घाटा ये भी है
खाते में ज्यादा पैसे रखने का एक बड़ा घाटा ये भी है कि यहां ब्याज दर बहुत कम होती है। इतनी कम की ब्याज दर महंगाई को भी मात नहीं दे पाती है। महंगाई दर अगर सेविंग खाते के ब्याज से ज्यादा हो जाए तो आपकी सेविंग माइनस में चली जाती है। बैंक में जमा राशि पर आपको काफी कम रेट से ब्याज भुगतान किया जाता है, जो लगभग 2.5 फीसदी से लेकर 5 फीसदी तक होता है।
महंगाई दर अगर इससे ऊपर हो तो बैंक में पैसे जमा करने का कोई फायदा नहीं जबकि यही पैसा आप म्यूचुअल फंड, गवर्नमेंट बांड्स या गोल्ड में लगा दें तो 15-20% का प्रॉफिट कमा सकते हैं। 12 फीसदी की कमाई तो कहीं नहीं जा सकती। इस लिहाज से बैंकों में ज्यादा पैसा रखना फायदेमंद नहीं हो सकता। इसीलिए कहा जाता है कि बैंकों में एकमुश्त या बारी-बारी से भी ज्यादा पैसे जमा नहीं करने चाहिए।