Advertisment

Bank news: अब बैंक के बार-बार नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, इस तकनीक के सहारे घर बैठे करें अपना काम

Bank news: अब बैंक के बार-बार नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, इस तकनीक के सहारे घर बैठे करें अपना काम Bank news: Now you will not have to make frequent trips to the bank, do your work sitting at home with the help of this technique nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Bank news: अब बैंक के बार-बार नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, इस तकनीक के सहारे घर बैठे करें अपना काम

Bank news: कोरोना महामारी ने देश और दुनिया को बदलकर रख दिया है। महामारी के कारण बैंकिंग सेवाओं में भी काफी बदलाव देखने को मिलता है। अब हम घर बैठे ही बैंक से जुड़े कई काम कर सकते हैं। इसी कड़ी में अब बैंकों में वीडियो KYC की सुविधा शुरू की गई है।

Advertisment

पहले लोगों को KYC के लिए बैंक में जाना जूरूरी होता था। लेकिन अब आप अपने घर बैठ वीडियो KYC कर सकते हैं और आसानी से चेकबुक आदि प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है वीडियो केवाईसी का पूरा प्रोसेस।

KYC क्या है ?

KYC का फुल फॉर्म होता है- know-your-customer। इसका हिंदी में अर्थ होता है ”अपने ग्राहक को जानों”। इस प्रक्रिया के माध्यम से कोई बैंकिंग या वित्तीय संस्थान अपने ग्राहक की पहचान व पता वगैरह के बारे में प्रमाणित जानकारी एकत्र करता है। इसके लिए ग्राहक को अपनी पहचान व पता को दर्शाने वाले अधिकृत मान्य दस्तावेज (officially valid documents) प्रस्तुत करने होते हैं? इसमें, बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच प्रत्यक्ष संपर्क की अनिवार्यता नहीं होती। ग्राहक को बैंक शाखा में, उपस्थित होने की जरूरत नहीं होती। वीडियो कॉलिंग की मदद से, दूर से ही केवाईसी की सारी प्रक्रिया निपटा ली जाती हैं।

कब होता है KYC

बैंक अमूमन लो रिस्क वाले ग्राहकों से हर दस साल पर के वाई सी अपडेट करने को कहता है। वहीं मीडियम रिस्क वाले ग्राहकों को आठ साल पर के वाई सी अपडेट करवाना होता है। जबकि हाई रिस्क वाले कस्टमर को हर दो साल पर के वाई सी अपडेट करना पड़ता है। यह कैटेगरी वैल्यू और ट्रांजैक्शन के आधार पर तय किया जाता है।

Advertisment

क्या है प्रोसेस?

वीडियो KYC के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए, साथ ही वह आपके पास और एक्टिव भी होना चाहिए। इसके अलावा ईमेल, पैन कार्ड, आधार नंबर (जो लिंक्ड हो मोबाइल या ई-मेल से) साथ ही आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल होना चाहिए जिसमें वीडियो और माइक्रोफोन की सुविधा बेहतर हो। इसमें, बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच प्रत्यक्ष संपर्क की अनिवार्यता नहीं होती। ग्राहक को बैंक शाखा में, उपस्थित होने की जरूरत नहीं होती। वीडियो कॉलिंग की मदद से, दूर से ही केवाईसी की सारी प्रक्रिया निपटा ली जाती हैं।

ऐसे करें वीडियो KYC

सबसे पहले आपको कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन को एक्सेस यानी अनुमति प्रदान करनी होगी। इसके बाद बैंक अधिकारी आपके फोटोग्राफ पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपका पैन कार्ड और सिग्नेचर वैरीफाई होगा। KYC सफल होने पर आपका अकाउंट ऑटोमैटिक खुल जाएगा। इसके बाद आप कुछ पैसा ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर दें। साथ ही चेकबुक या एटीएम के लिए भी जरूरी प्रक्रिया भी पूरी कर लें।

hindi news state bank of india news in hindi business news in hindi business news bank of baroda स्टेट बैंक ऑफ इंडिया business latest news business latest updates Hindi Business News Updates बिजनेस की लेटेस्ट अपडेट हिंदी बिजनेस न्यूज अपडेट Saving Account Video KYC बिजनेस की ताजा खबर बैंक ऑफ बड़ौदा वीडियो केवाईसी सेविंग अकाउंट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें