/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Bank-Loan.jpg)
नई दिल्ली। लोगों को जब भी पैसों को जरूरत होती है तो, वे या तो किसी से उधार लेते हैं या फिर बैंक के पास लोन लेने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि बैंक लोन देने से पहले कई चीजों की पड़ताल करता है। अगर पड़ताल में सभी चीजें सही पाई जाती हैं, तभी बैंक लोन देने के लिए तैयार होता है। ऐसे में लोन लेने वाले शख्स को गारंटर की आवश्यकता होती है। लोन गारंटर एक प्रकार से लोने लेने वाले शख्स की गवाही देता है कि शख्स समय पर बैंक को कर्ज का भुगतान कर देगा। कई लोग ऐसे होते हैं, जो बिना कुछ सोचे समझे ही हर किसी के लोन गारंटर बनने के लिए तैयार हो जाते है। गारंटर बनने का ये फैसला कई बार गलत भी साबित हो जाता है।
गारंटर बनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें
ऐसे में जब कोई आपसे लोन गारंटर बनने के लिए कहता है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना आपको बाद में दिक्कत हो सकती है। इसलिए आज हम आपको लोन गारटंर से जुड़े नियम बता रहे हैं, उन्हें जानने के बाद ही लोन गारंटर बनने के लिए तैयार होना चाहिए। आइए जानते हैं कि लोन गारंटर बनने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
डिफॉल्टर साबित होने पर गारंटर के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
मालूम हो कि किसी भी व्यक्ति के लोन में गारंटर बनना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। अगर आप अपने दोस्त या रिश्तेदार के लोन के गारंटर हैं तो यह जान लीजिए कि लोन लेने वाला शख्स अगर डिफॉल्टर साबित होता है तो आप पर भी कार्रवाई की जा सकती है और आप पर लोन दिलवाने के लिए कहा जाता है। अगर आपने लोन के पेपर पर बतौर गैरन्टर अपना हस्ताक्षर किया है तो फिर आपको उस लोन को लेकर जिम्मेदारी लेनी होती है। क्योंकि लोन गारंटर यह जिम्मेदारी लेता है कि अगर लोन लेने वाला शख्स लोन नहीं देता है तो वो उसका पेमेंट करेगा।
गारंटर बनने से पहले अच्छी तरह से सोच लें
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक गारंटर को भी एक तरह से उधार लेने वाले शख्स मान कर चलता है। हालांकि गारंटर को ईएमआई नहीं देना होता है, लेकिन वो लोन के लिए जिम्मेदार होता है। यही कारण से लोन गारंटर को भी अपनी KYC के दस्तावेज बैंक में जमा कराने होते हैं। लाइव मिंट में छपे एक खबर के अनुसार, अगर कोई लोन के पैसे देने से मना कर देता है या डिफॉल्टर हो जाता है तो गारंटर को पैसे देने होते हैं। अगर लोन गारंटर भी पैसे नहीं देता है तो बैंक उस पर भी लीगल कार्रवाई कर सकता है। ऐसे में किसी का लोन गारंटर बनने से पहले अच्छी तरह सोच लें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें