Advertisment

Bank Loan: बैंक दिवालिया हो जाए तो Loan का क्या होता है, क्या वहां से लिया गया कर्ज माफ कर दिया जाता है?

Bank Loan: बैंक दिवालिया हो जाए तो Loan का क्या होता है, क्या वहां से लिया गया कर्ज माफ कर दिया जाता है? Bank Loan: If the bank goes bankrupt, what happens to the loan, is the loan taken from their forgiven? nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Bank Loan: बैंक दिवालिया हो जाए तो Loan का क्या होता है, क्या वहां से लिया गया कर्ज माफ कर दिया जाता है?

Bank Loan: अगर कोई बैंक अपने आप को दिवालिया घोषित करता है, तो उसके खाताधारकों के जमा धन की निकासी पर रोक लगा दी जाती है। ऐसे कई मामले आएं जब खाता धारकों का पैसा डूबा है। वहीं कुछ मामले में कुल जमा धन का 25% या 50% धन दिया जाता है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या दिवालिया बैंक की स्थिति में जो फार्मूला सेविंग खाते या फिक्स डिपॉजिट पर लगाया जाता है क्या वहीं फार्मूला होम लोन या कार लोन की रिकवरी पर भी लगाया जाता है? यानी बैंक के दिवालिया घोषित होने पर क्या पूर्व में उस बैंक से लोन लेने वाले व्यक्ति का कर्ज माफ कर दिया जाता है?

Advertisment

बैंक दिवालिया कैसे हो जाता है?

बैंक के दिवालिया होने को तकनीकी रूप से इनसॉल्वेंसी कहते हैं। इन्सॉल्वेंसी (Insolvency) तब होती है जब किसी बैंक की संपत्ती उसकी लायबिलिटी से कम होती है। बता दें कि बैंकों का प्रमुख दायित्व ग्राहकों के जमा धन की जिम्मेदारी है। बैंक लोन देने के साथ अपने पास कुछ मात्रा में कैश भी रखता है, जिससे कभी-कभी होने वाली निकासी के लिए अपने जमाकर्ताओं की मांगों को पूरा कर सके। यदि बैंक की कुल संपत्ति उसकी देनदारियों से अधिक हो जाएगी, तो बैंक लाभ कमा रही है। हालांकि, अगर कुछ लोग बैंक से लिए गए लोन को चुकाने में विफल हो जाते हैं और बैंक इस राशि की वसूली नहीं कर पाती है तो ये बैंकिंग टर्म में ‘बैड लोन’ कहलाते हैं, इसके चलते बैंक की परिसंपत्तियां उसकी देनदारी से नीचे चली जाती हैं और इस कारण ही बैंक दिवालिया होने की कगार पर पहुंच जाते हैं।

दिवालिया होने के बाद बैंक का क्या होता है

अब दिवालिया होने के स्थिति में ये जाहिर है कि देय राशि, सम्पत्तियों से अधिक है। इसका आशय यही हुआ कि बैंक अपनी देयताओं को चुकाने में असफल है। ऐसे में बैंक के लेनदार बैंक को खरीद लेंगे, और उनकी सम्पत्तियों को बेच कर अपने लोन की भरपाई करेंगे।

दिवालिया होने पर लोन की वसूली कौन करता है

चूंकि बैंक के पास सम्पत्तियों के तौर पर अन्य निवेश के अलावा अचल संपत्ति है जिन्हें बेच कर नकद धन उगाही कि जा सकती है लेकिन इसके साथ बैंक की मुख्य सम्पत्ति के रूप में ब्याज कमाने के लिये दिए गए लोन होते हैं जो अनेक छोटे बड़े ग्राहकों को दिए जाते हैं। इन ग्राहकों से लोन की राशि की उगाही सरल प्रक्रिया नहीं। क्योंकि वे लोन एक एग्रीमेंट के तहत दिए गए हैं। इस प्रकार उन लोन के चुकाने की तिथि तय है और तय तिथियों में ही वसूली होगी। ऐसे स्थिति में दिवालिया बैंक, दूसरे बैंक को लोन बेच देती है।

Advertisment

लोन तो चुकाना पड़ेगा

यानि साफ है कि अगर आपने दिवालिया हो चुके बैंक से लोन लिया था तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप लोन नहीं भरेंगे। हां, ये हो सकता है कि कुछ समय तक आप EMI भरने से छूटकारा पा सकते हैं। लेकिन ये कतई नहीं है कि आप लोन चुकाने के दायित्व से मुक्त हो जाएंगे। पेपर वर्क होने के बाद दूसरा बैंक आप से लोन वसूल लेगा।

car loan Home loan personal loan bank loan Bank loan defaulter bank loan calculator bank loan eligibility bank loan fugitive bank of baroda personal loan Borrow Money Canara Bank Mega e-auction hdfc personal loan home loan borrowers kotak personal loan loan recovery personal loan bank list personal loan interest rate PNB Property Auction property auction SBI mega auction sbi personal loan hdfc bank loan gold loan canara bank personal loan online personal loan axis bank loan axis bank home loan axis bank personal loan business loans e mudra loan e mudra loan sbi emudhra sbi hdfc bank personal loan hdfc car loan icici bank home loan icici bank personal loan kcc loan Kisan Credit Card mudra loan mudra loan online apply sbi car loan sbi e mudra sbi e mudra loan sbi e mudra loan apply online 50 000 sbi mudra loan term loan axis bank home loan rate bank of baroda car loan bank of baroda home loan bank of baroda loan canara bank gold loan canara bank home loan citibank loan commercial loan consumer loan crop loan e mudra loan sbi 50000 e mudra sbi loan federal bank personal loan gold loan near me gold loan per gram gold loan rate gold loan rate today hdfc bank home loan hdfc bike loan hdfc business loan hdfc gold loan hdfc home loan rate hdfc jumbo loan hdfc two wheeler loan hdfcltd icici bank loan icici car loan icici gold loan icici personal loan sbi gold loan idfc first bank loan idfc loan idfc personal loan indiabulls personal loan kisan credit card apply online kotak home loan kotak mahindra bank home loan long term loans Marriage Loan msme business loan union bank loan mudra loan apply personal loan bank pm e mudra loan pnb home loan pnb personal loan syndicated loan sbi business loan sbi e mudra loan apply sbi e mudra loan apply online bandhan bank loan sbi e mudra pm svanidhi loan sbi gold loan per gram sbi gold loan per gram rate today sbi gold loan rate sbi home loan cibil sbi home loan rate sbi kavach personal loan sbi mudra sbi mudra loan apply sbi mudra loan online apply sbi pension loan sbi personal loan apply online sbi student loan security bank personal loan sme loan union bank personal loan unsecured business loans yes bank personal loan yono sbi loan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें