Jobs Bharti 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर इंडियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र तक बहुत सी जगहों पर भर्ती चल रही है.
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.
वहीं संचार मंत्रालय के तहत एक सरकारी इकाई डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर्स (BPM) और सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर्स (ABPM) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य देश भर में 44,228 रिक्त पदों को भरना है.
इन बैंक में आई भर्ती
एसबीआई बैंक भर्ती 2024
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सीनियर वाइज प्रेसिडेंट, असिस्टेंट वाइज प्रेसिडेंट, मैनेजर और डिप्टी मैनेजर पद पर भर्ती आई है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए sbi.co.in/web/careers पर विज़िट करें .
बैंक ऑफ महाराष्ट्र रिक्रूटमेंट 2024
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अलग-अलग विभागों में भर्ती चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2024 तय की गई है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए bankofmaharashtra.in के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं.
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन 1 जुलाई से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2024 है. सेलेक्शन लिखित परीक्षा से होगा, आवेदन के डिटेल जानने के लिए ibps.in पर जाएं.
यूको बैंक रिक्रूटमेंट 2024
यूको बैंक में अप्रेंटिस के 544 पदो पर भर्ती चल रही है और अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 16 जुलाई 2024 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाना होगा.
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
पंजीकरण प्रक्रिया शुरू: 15 जुलाई, 2024
पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि: 05 अगस्त, 2024
अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, महिला आवेदकों, SC/ST आवेदकों, PWD आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं
होमपेज पर, “उम्मीदवार कॉर्नर” अनुभाग में “पंजीकरण” पर क्लिक करें
नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और शिक्षा विवरण जैसे आवश्यक विवरण भरकर अपना पंजीकरण करें
“लागू करें” विकल्प पर क्लिक करेंलॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और परीक्षा सर्कल दर्ज करें
खुले फॉर्म में विवरण भरें
सबमिट पर क्लिक करें और फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें