Bank Job Bharti 2024: अगर आप भी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सुनहरा मौका है. आईडीबीआई बैंक ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.
वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक में अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती निकली है. भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए नीचे दिए गए जरूरी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें-
यूनियन बैंक अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024
यूनियन बैंक ने अप्रेंटिस के 500 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन 28 अगस्त से शुरू हुए थे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2024 तय की गई है. बता दें कि ये पद सिर्फ एक साल के लिए हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की हो.
बता दें कि कैंडिडेट की एज लिमिट 20 से 28 साल होनी चाहिए.
इस भर्ती ड्राइव में सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी फिर लोकल लैंग्वेज टेस्ट और एंड में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 944 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को 696 रुपये शुल्क देना होगा और पीएच कैटेगरी को 472 रुपये शुल्क देना होगा.
सेलेक्ट होने पर हर महीने का स्टाइपेंड 15,000 रुपये है।
इंडियन ओवरसीज बैंक अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024
इंडियन ओवरसीज बैंक ने अप्रेंटिस के 550 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.
रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से शुरू हो गए थे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 सितंबर 2024 तय की गई है. परीक्षा 22 सितंबर के दिन आयोजित की जाएगी.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो ।
कैंडिडेट्स की एज 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए .
फॉर्म के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है और सेलेक्शन परीक्षा से होगा.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 944 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को 708 रुपये शुल्क देना है और पीएच कैटेगरी के लिए शुल्क 472 रुपये है.
सेलेक्ट होने पर सैलरी मेट्रो सिटीज के लिए 15,000 रुपये है, अर्बन के लिए 12,000 रुपये और सेमी अर्बन या रूरल के लिए 10,000 रुपये.
आईडीबीआई बैंक रिक्रूटमेंट 2024
इस भर्ती अभियान के जरिए आईडीबीआई बैंक में कुल 56 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 25 पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) ग्रेड-सी और 31 पद मैनेजर ग्रेड-बी के लिए हैं.
आवेदन करने के पात्र उम्मीदवार आज से यानि की 1 सितंबर से लेकर 15 सितंबर 2024 तक आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एजीएम ग्रेड सी के लिए उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. जबकि मैनेजर ग्रेड-बी के लिए अभ्यर्थी को ग्रेजुएट होना चाहिए.
एजीएम पद के लिए उम्र सीमा 28 साल से लेकर 40 साल तय की गई है. जबकि मैनेजर के लिए 25 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. जबकि रिजर्व्ड वर्ग के लिए शुल्क 200 रुपये रखा गया है.
BPSC Mains Result 2024: बीपीएससी ने घोषित किए 69वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे; अगले चरण के लिए इतने सफल