Advertisment

Bank Holidays September 2023: सितंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays September 2023: सितंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

author-image
Preeti Dwivedi
Bank Holidays October 2023: दीपावली पर न अटक जाए लेन-देन, अक्टूबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, अभी से कर लें प्लानिंग

Bank Holidays September 2023: सिंतबर के साथ-साथ त्योहार का महीना भाद्रपद मास भी शुरू हो गया है। ऐसे में यदि आप भी बैंक संबंधी कोई काम करने जा रहे हैं तो आपको बता दें इस महीने सितंबर में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। यानि इन दिनों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। लेकिन आपको बता दें इस दौरान आनलाइन ट्रांजेक्शन जारी रहेगा।

Advertisment

इस महीने जन्माष्टमी, हरितालिका तीज, गणेश उत्सव सभी बड़े त्योहार आएंगे। ऐसे में यदि आप भी लेनदेन संबंधी परेशानी से बचना चाहते हैं तो यहां चेक कर लें पूरे सितंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक। आपका बैंक कौन सा है। ये छुट्टियां अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग त्योहारों के हिसाब से दी जा रही हैं। आइए जानते हैं कि सितंबर के महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस रहेंगे जारी

आपको बता दें कि बैंक भले ही बंद हो लेकिन इस दौरान नेट बैंकिंश जारी रहेगी। अधिकांश वित्तीय लेनदेन मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के माध्यम से पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन हम आपको छुट्टियों के बारे में इसलिए बता रहे हैं ताकि लंबे सप्ताहांत के कारण एटीएम में नकदी की कमी के चलते आपकी परेशानी बढ़ न जाए। यदि आपको चेक जमा करने आदि जैसे लेनदेन करने की आवश्यकता होती है तो शाखाएं बंद हो जाएंगी।

RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां

आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां (Bank Holiday List) निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। (Bank Holidays In July 2022) कि किस राज्य में बैंक बंद और कहां खुले होंगे। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं। राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं।

Advertisment

आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, राज्‍यों और वहां के त्‍योहार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। बता दें बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट RBI की तरफ से 4 आधार पर जारी की जाती है। यह ल‍िस्‍ट देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होती हैं, उनके प्रदेश में त्योहारों पर निर्भर करती हैं। जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।

जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays September 2023)

3 सितंबर - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी

6 सितंबर - श्री कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी - पटना, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), चेन्नई, भुवनेश्वर

Advertisment

7 सितंबर - श्री कृष्ण की छुट्टी - अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर

8 सितंबर - जी 20 सब्मिट - नई दिल्ली

9 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार - छुट्टी

10 सितंबर - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी

17 सितंबर - रविवार - सप्ताहिक छुट्टी

18 सितंबर - विनायक चतुर्थी - बेंगलुरू, हैदराबाद (तेलंगाना)

19 सितंबर - गणेश चतुर्थी - अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी

20 सितंबर - गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन), नुआखाई - भुवेश्वर, पणजी

22 सितंबर - श्री नारायण गुरु समाधी दिवस - कोच्चि, तिरुअनंतपुरम्म

23 सितंबर - महाराजा हरि सिंह जन्म तिथि - जम्मू, श्री नगर, शनिवार

24 सितंबर - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी

25 सितंबर - शंकरदेव जन्मोत्सव - गुवाहाटी

27 सितंबर - मिलाद-ए-शरीफ - जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, तिरुअंनतपुरम

28 सितंबर - बराफात - अहमादाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद (तेलंगाना), इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, न्यू दिल्ली, रायपुर, रांची,

Advertisment

29 सितंबर - ईद-ए-मिलाद-उल-नबी - श्रीनगर, जम्मू, गंगटोक

हॉलिडे की हैं तीन कैटेगिरी

आपको बता दें आरबीआई ने बैंक हॉलिडे को तीन वर्गां में बांटा हुआ है। जिसमें राज्य-विशिष्ट, धार्मिक अवकाश और राष्ट्रीय उत्सव शामिल है। यदि आपको भी बैंक संबंधी कार्य निपटाना है तो आपको पहले से प्लान करना होगा। क्योंकि लंबे बैंक हॉलिडे (Longest Bank Holiday Weekend) के कारण लोगों की वजह से आपको असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है।(Bank Holidays September 2023)

यह भी पढ़ें: 

Jawan Trailer Out: बुर्ज खलीफा पर किंग खान की फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज, मात्र 4 घंटे में बिके 50 हजार टिकट

X New Update: अब एक्स पर बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल करना होगा आसान, जल्द मिलेगा नया फीचर

Hindi Current Affairs MCQs: 31 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

INS Mahendragiri Launch: आ गया समुद्र का बादशाह ‘महेंद्रगिरी’, समुद्री इतिहास में मील का पत्थर होगा साबित 

Surya Nakshatra Parivartan 2023: सूर्य ने बदला नक्षत्र, अच्छी बारिश के आसार, इस दिन से मानसून की विदाई

Bank Holidays September 2023, bank holiday in september 2023, Bank Holidays September 2023 in hindi, Janamshmti Bank holiday 2023, Ganesh Chaturthi Bank holiday 2023, bansal news, Bank closed september 2023

Bansal News Bank closed september 2023 bank holiday in september 2023 Bank Holidays September 2023 Bank Holidays September 2023 in hindi Ganesh Chaturthi Bank holiday 2023 Janamshmti Bank holiday 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें