Advertisment

Bank Holidays October 2023: दीपावली पर न अटक जाए लेन-देन, अक्टूबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, अभी से कर लें प्लानिंग

Bank Holidays October 2023: दीपावली पर न अटक जाए लेन-देन, अक्टूबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, अभी से कर लें प्लानिंग, देखें पूरी लिस्ट

author-image
Preeti Dwivedi
Bank Holidays October 2023: दीपावली पर न अटक जाए लेन-देन, अक्टूबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, अभी से कर लें प्लानिंग

Bank Holidays October 2023: सितंबर का महीना समाप्त होेने में कुछ ही दिन बचे हैं। इसके बाद शुरू हो जाएगा अक्टूबर का महीना। इस महीने शारदीय नवरात्रि आएगी। इसी के साथ नवंबर में आने वाली दीपावली को लेकर लोग घरों में तैयारियां शुरू कर देंगे। ऐसे में यदि आप भी बैंक संबंधी कोई काम करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें अगले महीने यानि अक्टूबर में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

Advertisment

ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस रहेंगे जारी

आपको बता दें कि बैंक भले ही बंद हो लेकिन इस दौरान नेट बैंकिंश जारी रहेगी। अधिकांश वित्तीय लेनदेन मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के माध्यम से पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन हम आपको छुट्टियों के बारे में इसलिए बता रहे हैं ताकि लंबे सप्ताहांत के कारण एटीएम में नकदी की कमी के चलते आपकी परेशानी बढ़ न जाए। यदि आपको चेक जमा करने आदि जैसे लेनदेन करने की आवश्यकता होती है तो शाखाएं बंद हो जाएंगी।

RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां

आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां (Bank Holiday List) निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। (Bank Holidays In Oct 2022) कि किस राज्य में बैंक बंद और कहां खुले होंगे। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं। राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं।

आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, राज्‍यों और वहां के त्‍योहार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। बता दें बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट RBI की तरफ से 4 आधार पर जारी की जाती है। यह ल‍िस्‍ट देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है।

Advertisment

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होती हैं, उनके प्रदेश में त्योहारों पर निर्भर करती हैं। जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।

जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays october 2023)

1 अक्टूबर – रविवार
2 अक्टूबर 2023, सोमवार, महात्मा गांधी जयंती
8 अक्टूबर- रविवार
14 अक्टूबर 2023, शनिवार, महालया
15 अक्टूबर रविवार
18 अक्टूबर 2023, बुधवार, कटि बिहू
21 अक्टूबर 2023, शनिवार, दुर्गा पूजा (महा सप्तमी)
22 अक्टूबर रविवार
23 अक्टूबर 2023, सोमवार, दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी अगरतला, बैंगलुरू, भुवनेश्वर, गुवाहटी, हैदराबाद, कोच्चि,कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची,शिलांग, तिरुअंनतपुरूम
24 अक्टूबर 2023, मंगलवार, दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा (हैदराबाद इंफाल को छोडकर)
25 अक्टूबर 2023, बुधवार, दुर्गा पूजा (दसई)
26 अक्टूबर 2023, गुरुवार, दुर्गा पूजा (दसई)/परिग्रहण दिवस
27 अक्टूबर 2023, शुक्रवार, दुर्गा पूजा (दसई)
28 अक्टूबर 2023, शनिवार, लक्ष्मी पूजा
29 अक्टूबर- रविवार
31 अक्टूबर 2023, मंगलवार, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं

Advertisment

Bank Holidays October 2023, bank holidays, bank closed, bansal news, october bank holiday in hindi, Bank Holidays October 2023 in hindi, shardiya navratri bank holiday 2023 in hindi, news in hindi

Bansal News news in hindi bank closed Bank Holidays Bank Holidays October 2023 Bank Holidays October 2023 in hindi october bank holiday in hindi shardiya navratri bank holiday 2023 in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें